देश में ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ और धर्मांतरण की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग होती रही है। इन्हीं मांगों को लेकर हिंदू संगठनों ने मुंबई में प्रदर्शन किया। इसमें, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग शामिल हुए। दावा किया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू संगठनों ने यह प्रदर्शन रविवार (29 जनवरी, 2023) को दादर शिवाजी पार्क से कामगार स्टेडियम तक किया गया। लोगों की मांग है कि महाराष्ट्र सहित पूरे देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाए जाएं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बंद हो। अवैध इस्लामी मजहबी स्थलों पर कार्रवाई हो। ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।
Three times Mumbai has seen such Human Ocean:
1) During the peak years of Balasheab Thackeray.
2) Raj Thackeray Azad Maidan Morcha 2012 and CAA support rally 2020.
3) By putting today's show Mumbai President @ShelarAshish has claimed what was long overdue "BJP HINDU MIGHT". pic.twitter.com/hlAaaFlBlb
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) January 29, 2023
इस प्रदर्शन में भाजपा नेता राम कदम, केशव उपाध्ये, नीतेश नारायण राणे, बालासाहेब शिवसेना के सदा सरवणकर सहित कई हिंदू नेता उपस्थित रहे। इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि इसकी अगुवाई महिलाएं कर रहीं थीं।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान, ‘जो हिंदू हित का काम करेगा, वही देश पर राज करेगा’, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ जैसे नारे लगाए गए। इस प्रदर्शन के दौरान, बड़ी संख्या में पहुंच लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राम कदम ने लव जिहाद और धर्मांतरण को देश के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा है कि श्रद्धा वॉल्कर की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हिंदुस्तान में ‘लव जिहाद’ के मामले बढ़ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा है कि श्रद्धा वाल्कर की हत्या के बाद भी कुछ ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं। यही कारण है कि हिंदू एकजुट होकर’ लव जिहाद’ और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि बीते ढाई वर्षों में हिंदुओं के साथ बहुत अन्याय हुआ है। अब सत्ता में भाजपा आ गई है। सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। ‘लव जिहाद’ के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
संदर्भ : ऑपइंडिया