Menu Close

ऑस्ट्रेलिया: शांति से तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे हिंदू, खालिस्तानियों ने तलवार लेकर किया हमला

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी गतिविधियां बढती जा रहीं हैं। रविवार (29 जनवरी 2023) को मेलबर्न शहर के फेडरेशन चौक में खलिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह का आयोजन किया गया। इस जनमत संग्रह का विरोध करने के लिए भारतीयों ने तिरंगा लहराते हुए यात्रा निकाली। इस यात्रा में, खालिस्तान समर्थक हिंदुओं की ओर तलवार लेकर दौडते दिखाई दिए।

ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदू शांतिपूर्ण ढंग से तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान खलिस्तान समर्थक पहले तो खालिस्तानी झंडा लहराते हैं। लेकिन बाद में तलवार लेकर उनके पीछे दौडते दिखाई दिए।

ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया है कि खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों पर हमला किया है। ट्वीट में कहा गया है, “विशेष तौर पर डिजाइन किए गए हथियार लेकर 30-40 खलोस्तानियों ने तिरंगे लेकर शांति पूर्ण रूप से चल रहे निहत्थे हिंदुओं पर हमला किया। हमला फेडरेशन चौक पर हुआ। विक्टोरिया पुलिस, आतंक से जुडे इस पंथ को हिंसा के अपने ब्रांड का प्रदर्शन रोकने में असफल रही।”

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हिंदू लगातार खालिस्तानियों के निशाने पर रहा है। बीते 20 दिनों के भीतर ही खालिस्तानियों ने 3 हिंदू मंदिरों में तोडफोड करते हुए देश विरोधी और खलिस्तान के समर्थन में नारे लिख दिए थे।

खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर में पहला हमला 12 जनवरी को किया था। यह हमला मेलबर्न के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में हुआ था। मंदिर में तोडफोड करने के बाद खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवार पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, ‘मोदी हिटलर है’ और ‘भिंडरावाले जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे थे।

इसके बाद खालिस्तानियों ने 16 जनवरी 2023 को मेलबर्न के ही कैरम डाउन्स में स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर (Shri Shiva Vishnu Temple) पर हमला किया था। तोडफोड के बाद, मंदिर की दीवारों पर ‘टारगेट मोदी (मोदी को बनाओ निशाना)’, ‘मोदी हिटलर’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए थे।

वहीं, तीसरा हमला मेलबर्न के ही अल्बर्ट पार्क इलाके में स्थित श्रीश्री राधा बल्लभ मंदिर में 22 जनवरी 2023 को हमला हुआ। इस मंदिर को इस्कॉन मंदिर भी कहा जाता है। हमले के बाद, मंदिर की दीवारों में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए। इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकी भिंडरवाले को शहीद बताते हुए भी नारा लिखा गया।

बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले एक खूंखार खालिस्तानी आतंकी था। वह 20,000 से अधिक हिंदू और सिखों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। हालाँकि, अलगाववादी खालिस्तानी भिंडरांवाले को संत बताकर उसका महिमामंडन करते रहते हैं।

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *