Menu Close

साधु के वेश में मांग रहे थे भीख, निकले मुस्लिम: बिहार में 6 युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

बिहार के नवादा जिले में साधु का वेश धारण किए 6 मुस्लिमों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये सभी भीख मांग रहे थे। ग्रामीणों को इन पर शक हुआ कि ये हिंदू नहीं हैं। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि सभी मुस्लिम हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर गाँव का है। यहाँ मुस्लिम युवक साधु की वेशभूषा में घूमकर भीख मांग रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने पकडकर पूछताछ की। पूछताछ में उसके मुँह से इस्लामी शब्द निकल गया। इसके बाद उससे अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की गई। फिर एक के बाद एक 6 लोग पकडे गए।

इससे जुडा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें, पकडा गया व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश का मुस्लिम बता रहा है। साथ ही, अपने साथ 15-20 लोगों के होने का भी दावा कर रहा है। पकडे गए आरोपितों के नाम कलीम अहमद, राशिद, नवाब अली, अमजद खान और सुभान अली हैे।

इन आरोपितों में से एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने किसी अन्य स्थान से पकडा है। पकडने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन आरोपितों के पास से चाकू-छुरे भी मिले हैं। ये लोग वेश बदलकर चोरी, लूट और बच्चे चुराने की घटना को भी अंजाम देते है।

इस मामले में एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा है कि चातर हॉल्ट पर 6 लोग गेरुआ व अन्य कपडे पहनकर उतरे थे। ये सभी मुस्लिम हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने साधु का वेश धारण करने के आरोप में उन्हें बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर अकबरपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

उन्होंने यह भी कहा है कि पकडे गए सभी आरोपितों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये सभी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। पारंपरिक रूप से इसी वेशभूषा में भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं। चातर हॉल्ट पर ये भीख मांगने के लिए उतरे थे। स्थानीय लोगो ने इन्हें पकड लिया। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि मुस्लिमों के साधु के वेश में घूमने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दिसंबर 2022 में मध्य प्रदेश के इंदौर में मोहम्मद राशिद ने साधु का चोला धारण कर महिला के साथ अश्लील हरकत की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि ज्योतिषी के भेष में राशिद ने उसे बुरी नीयत से छुआ। महिला के शोर मचाने के बाद जब लोगों ने उसे पकड़ा तो उसकी सच्चाई सामने आई। वह कोई ज्योतिषी नहीं बल्कि मोहम्मद राशिद नाम का मनचला निकला।

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *