-
‘लव जिहाद’, धर्मांतर, गोहत्या के विरोध में कठोर कानून बनाने की मांग !
-
१० सहस्र से भी अधिक हिन्दुओं का मोर्चा में अभूतपूर्व सहभाग !
गडहिंग्लज (महाराष्ट्र) – हिन्दू जनजागृति समिति एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन की ओर से गडहिंग्लज शहर में १८ जनवरी को ‘हिन्दू जनसंघर्ष मोर्चा’ निकाला गया । लव जिहाद, धर्मांतर, गोहत्या के विरोध में कठोर कानून बने, ऐसी मांग करते हुए १० सहस्र हिन्दुओं ने मोर्चे में सम्मिलित होकर हिन्दू शक्ति का आविष्कार दिखाया । शहर के म.दु. श्रेष्ठी विद्यालय से प्रारंभ हुए मोर्चा श्री महालक्ष्मी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ । गडहिंग्लज में हिन्दुत्व के सूत्र पर निकाले गए इस मोर्च को हिन्दुओं ने अभूतपूर्व प्रतिसाद दिया ।
इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती राजश्री तिवारी ने कहा, ‘‘लव जिहाद, इसके साथ ही वक्फ बोर्ड का माध्यम से हिन्दुओं पर हुए आक्रमण बढ गए हैं । वर्ष २०१७ में २९ सहस्र, वर्ष २०१८ में २३ सहस्र ९३३ हिन्दू युवती लव जिहाद की बलि चढ गईं । यह आकडेवारी केवल मुंबई की होने से देश में कितनी होंगी, इसका हम विचार भी नहीं कर सकते । तब भी इसके लिए हिन्दुओं को संगठित होकर इसका प्रतिकार करना चाहिए ।’’
विशेष
१. आसपास के गावों से अनेक हिन्दू तरुण भगवे ध्वज लेकर दुपहिये वाहनों पर सवार मोर्चे में सहभागी हुए थे ।
२. छत्रपती शिवाजी महाराज चौक में हिन्दुत्वनिष्ठ भारी संख्या में मोर्चें का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे ।
३. मोर्चे के मार्ग पर युवक, इसके साथ ही कुछ हिन्दू रुककर मोर्चे में सहभागी हो रहे थे । अनेक स्थानों पर मोर्चा देख रहे थे ।