श्री शिव मंदिर जनसेवा समिति ट्रस्ट एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘हिन्दू सम्मेलन’ !
पानिपत (हरियाणा) – आज भारत में लव जिहाद, लैंड (भूमि) जिहाद, वक्फ कानून, धर्मपरिवर्तन, गोहत्या जैसे अनेक आघात हिन्दुओं पर हो रहे हैं । ये सभी आघात रोकने के लिए एक ही उपाय है और वह है भारत में धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे ने किया । श्री शिव मंदिर जनसेवा समिति ट्रस्ट एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १५ जनवरी को आयोजित किए गए ‘हिन्दू सम्मेलन’में वे बोल रहे थेे । इस सम्मेलन में पानिपत के १५० से भी अधिक स्थानीय धर्मप्रेमी नागरिक, हिन्दुत्वनिष्ठ पुरुष एवं महिला उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से कु. कृतिका खत्री ने ‘धर्मशिक्षा का महत्त्व’ उपस्थिताें को विशद किया ।
#पानीपत में #मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन !
सभी समस्याओं पर एक ही उपाय , भारत मे हिन्दुराष्ट्र की स्थापना करना @narendrasurve2 , प्रवक्ता, @HinduJagrutiOrg pic.twitter.com/jEvVJqRNli— HJS_Delhi-NCR (@HJS_Delhi) January 15, 2023
विशेष
१. इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू जनजागृति समिति के जालस्थल के पाठक श्री. गौरव दुबे एवं उनके सहयोगी श्री. मोहित तिवारी ने किया। इसके साथ ही सर्वश्री सुशील चतुर्वेदी, सुरेंदर शर्मा, पवन शर्मा, विनय बालियान, श्यामसुंदर शर्मा, पहलसिंग आदि स्थानीय धर्मप्रेमियों ने सहयोग किया ।
२. सम्मेलन के स्थान पर जो समई (बडा दीप) लगाई थी, उसकी सर्व वाती सम्मेलन समाप्त होने तक जल रही थी । अनेकों ने कहा कि ‘आज का कार्यक्रम काफी भिन्न था । आजतक अनेक कार्यक्रमों में समई की ज्योत अंततक कभी भी नहीं रही थी ।’