उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाबालिग हिंदू युवती का धर्मांतरण कराकर जबरन निकाह कराने के मामले में एक आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाया गया। आरोपित की पहचान शब्बीर के तौर पर हुई है, जो मुख्य आरोपित अजमेर उर्फ गोलू का चाचा है। आरोप है कि अजमेर ने नाबालिग हिंदू युवती का अपहरण किया और शब्बीर ने उन्हें अपने घर में छिपाया। मामले में अजमेर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तकरीबन एक हफ्ते पहले बांदा के मरका थाना इलाके के औगासी गांव के रहने वाले अजमेर ने एक अन्य गांव की नाबालिग का अपहरण कर लिया। उसने युवती को जबरन इस्लाम कबूल करा कर उससे निकाह कर लिया। पीड़िता के पिता ने पाक्सो, अगवा करने और धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत के मुताबिक, नाबालिग युवती का अपहरण कर उसे मुंबई ले जाया जा रहा था। इस दौरान अजमेर ने युवती के फोन से उसके बहनों को भी अगवा करने की धमकी दी थी।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग युवती और आरोपित अजमेर की तलाश शुरू कर दी। अजमेर के चाचा शब्बीर को भी मामले में आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने अजमेर को गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को बरामद कर लिया है। शब्बीर की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक जांच में पाया गया है कि शब्बीर ने न सिर्फ आरोपित को पनाह दी, बल्कि पीड़िता पर इस्लाम अपनाने का दबाव भी बनाया। सोमवार (30 जनवरी, 2023) को शब्बीर के घर पहुंची पुलिस ने तीस मिनट में अवैध चबूतरे और बाकी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया।
उधर बांदा जिले के नरैनी में बाइक से पिता के साथ जा रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। पेट्रोल पंप हुए छेड़खानी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने 27 जनवरी, 2023 को मामला दर्ज कर लिया था। शनिवार (28 जनवरी, 2023) को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और रविवार (29 जनवरी, 2023) को आरोपित के अवैध निर्माण को पुलिस की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया था।
संदर्भ : ऑपइंडिया