हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बेंगळुरू (कर्नाटक) में दो दिनों का ‘राज्यस्तरीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ संपन्न !
बेंगळुरू – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित ‘हलाल जिहाद ?’ यह ग्रंथ देशभर में हलाल प्रमाणपत्र पर प्रतिबंध लगाने के लिए अग्रणी होगा, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया । समिति की ओर से यहां २९ जनवरी को २ दिवसीय ‘राज्यस्तरीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का आयोजन किया गया था । इस अधिवेशन में सनातन संस्था के धर्मप्रचारक पू. रमानंद गौडा की वंदनीय उपस्थिति थी । इस अधिवेशन में राज्यभर से विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ३०० से भी अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे ।
इस अधिवेशन के प्रारंभ में सनातन संस्था के धर्मप्रचारक पू. रमानंद गौडा, लेखिका डॉ. एस्.आर्. लीला, श्री. रमेश शिंदे एवं युवा ब्रिगेड के संस्थापक श्री. चक्रवर्ती सुलिबेले के हस्तों दीपप्रज्वलन किया गया । इस अधिवेशन में लव जिहाद, हलाल जिहाद, हिन्दू मंदिरों की रक्षा, धर्मशिक्षा की आवश्यकता, इसके साथ ही जिहादी एवं धर्मद्रोही शक्तियों का वैधानिक मार्ग से विरोध करने के दृष्टिकोण से विविध वक्ताओं ने मार्गदर्शन किया ।