Menu Close

पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी की उपस्थिति में ५० सहस्र धारकरियों का हलाल उत्पाद न लेने का निर्धार

श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की धारातीर्थ यात्रा में श्री. मनोज खाडये के आवाहन को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की धारातीर्थ यात्रा में पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी (दाईं ओर) एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मनोज खाड्ये (बाईं ओर) एवं सामने उपस्थित धारकरी

जुन्नर (जिला पुणे) – हलाल अर्थव्यवस्था द्वारा हिन्दुओं की जेब से बलपूर्वक पैसे निकलवाकर समांतर अर्थव्यवस्था निर्माण की जा रही है । केवल मांस के लिए हलाल प्रमाणपत्र अब खाद्यपदार्थ, सौंदर्यप्रसाधन, औषधि, रुग्णालय में भी दिए जा रहे हैं । यही पैसा आगे जिहादी आतंकवादियों के लिए उपयोग में लाए जाने की जानकारी मिली है । इसलिए यदि हम सभी संगठित होकर विरोध करेंगे, तो हलाल अर्थव्यवस्था बढने से अवश्य रोक सकते हैं । हलाल का विरोध करना, यह प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण विभाग, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने किया । उसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद देते हुए ‘हलाल की मुहर’ युक्त उत्पाद न लेने का निर्धार धारकरियों ने किया है ।

श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की धारातीर्थ मुहिम का आरंभ २९ जनवरी को प्रारंभ हुआ । इस बार की मुहिम श्रीक्षेत्र भीमाशंकर से शिवनेरी किले तक थी । इस मुहिम में ३१ जनवरी को श्री वरसुबाई में वे बोल रहे थे । इस प्रसंग में पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी ने भी धारकारियों को संबोधित किया । इस मोहिम में ५० सहस्र धारकरी उपस्थित थे ।

३८ सहस्र ग्रामपंचायत के क्षेत्र में प्रत्येक हिन्दू के घर में दैनिक ‘सनातन प्रभात’ शुरू करने का संकल्प हम करेंगे ! – पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी

हिन्दू धर्म, हिन्दू समाज, हिन्दू संस्कृति, इसके साथ ही हिन्दुस्थान के लिए समर्पित एकमेव समाचारपत्र अर्थात दैनिक ‘सनातन प्रभात’ ! यह समाचारपत्र प्रत्येक हिन्दू को पढना ही चाहिए । उसके लिए प्रत्येक गांव, बस्ती, गली, व्यक्ति तक ‘सनातन प्रभात’ पहुंचना चाहिए । हिन्दू धर्म की वर्तमान स्थिति क्या है, हिन्दू समाज पर वर्तमान में किसप्रकार के संकट मंडरा रहे हैं, यह हिन्दुओं की समझ में आए । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति तक दैनिक सनातन प्रभात पहुंचना ही चाहिए । उसके लिए ३८ सहस्र ग्रामपंचायतों के क्षेत्र में प्रत्येक हिन्दू के घर में दैनिक ‘सनातन प्रभात’ आरंभ करना है, इसके लिए संकल्प करेंगे ।

१ फरवरी को शिवनेरी में मुहिम संपन्न !
गडकोट मुहिम का समापन शिवनेरी में हुआ । इस मुहिम के लिए राज्य के कोने-कोने से, साथ ही महाराष्ट्र के बाहर से भी धारकरी सम्मिलित हुए थे ।
छत्रपति श्री शिवाजी महाराज एवं छत्रपति श्री संभाजी महाराज के रक्तगट के युवा धारकरी निर्माण करनेवाले श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की धारातीर्थ यात्रा अर्थात गडकोट मुहिम ऐसी थी कि प्रत्येक हिन्दू को इसे अनुभव करना ही चाहिए ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *