Menu Close

नाबालिग बच्ची पर मौलाना की गंदी नजर, मदरसे में बहाने से बुलाकर रेप किया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की एक अदालत ने मदरसे में नाबालिग लडकी से रेप के आरोपित मौलाना को 20 साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपित जीशान पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका है जिसमें से 40 हजार रुपए पीडिता को देने होंगे। इस केस की सुनवाई के दौरान पीडिता अपने बयान से मुकर भी गई थी और उसके माता-पिता भी किसी अपराध से इंकार कर रहे थे। हालाँकि पुलिस की पैरवी और मेडिकल जाँच से मिले सबूतों को कोर्ट ने सजा के लिए पर्याप्त माना।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 19 मार्च 2020 का है। यहाँ देहरादून के पटेल नगर थानाक्षेत्र में एक पिता टैक्सी चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। घर में पत्नी के अलावा 14 साल की एक बेटी भी थी। इस परिवार के बगल में जीशान नाम का लगभग 30 साल का एक मौलाना भी रहता था। वह पडोस के मदरसे में दीनी तालीम देता था। वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थानाक्षेत्र का रहने वाला है। जीशान लडकी पर बुरी नजर रखता था। घटना के दिन लडकी का पिता कहीं बाहर काम से गया था।

अपनी शिकायत में पीडिता के पिता ने बताया कि घटना के दिन उनकी बेटी अपने आँगन में झाडू लगा रही थी। इस दौरान पडोस में रहने वाले और पहले से परिचित मौलाना जीशान ने पीडिता से पानी माँगा। लडकी विश्वास कर के आरोपित के पास पानी ले कर गई तो जीशान ने उसे मदरसे के एक कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान उसने नाबालिग से रेप किया। बाद में किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी। डरी-सहमी लडकी ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई। परिजनों ने मामले में FIR दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने 20 मार्च 2020 को जीशान को गिरफ्तार कर लिया। यह केस पॉक्सो एक्ट और IPC की धारा 376 के तहत दर्ज किया गया था।

सुनवाई के दौरान पीडिता अपने बयान से मुकर गई थी। पीडिता के साथ उसके माता-पिता भी केस में पीछे हटने लगे थे। हालाँकि पुलिस ने अपनी पैरवी जारी रखी। इस दौरान आरोपित मौलाना जीशान व पीडिता की मेडिकल रिपोर्ट सजा का बडा आधार बनी। मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो मीना देउपा ने जीशान को 20 साल कारावास और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि न जमा करने पर जीशान को 2 महीने और अधिक जेल काटना होगा। इस 50 हजार रुपए के जुर्माने में 40 हजार रुपए पीडिता को दिए जाएंगे। फ़िलहाल जीशान को जेल भेज दिया गया है। कोर्ट में पुलिस का पक्ष सरकारी वकील अल्पना थापा ने रखा था।

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *