दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने मंगलवार (7 फरवरी, 2023) को हजारों पुजारियों ने वेतन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि, जब मौलवियों को वेतन दिया जा सकता है, तो उन्हें क्यों नहीं ? इसमें दिल्ली भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के लोग भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने हनुमान चालीसा के साथ पुजारियों ने धरना-प्रदर्शन किया।
दिल्ली बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ का आज CM अरविंद केजरीवाल आवास के सामने हनुमान चालीसा के साथ किया धरना प्रदर्शन, माँग की गई कि दिल्ली सरकार मौलवियों की तर्ज़ पर पुजारियों का वेतन भी तय करें @BJP4Delhi #dharna #pujariprotest #socialmedia #delhi #BJP @ArvindKejriwal pic.twitter.com/XDTgrb8r44
— Nedrick News (@nedricknews) February 7, 2023
पुजारियों के मासिक वेतन के लिए भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ का विशाल धरना प्रदर्शन। @Virend_Sachdeva @RamvirBidhuri @ManojTiwariMP @rameshbidhuri https://t.co/VU5DxcsSPZ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 7, 2023
पुजारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार जब तक उन्हें वेतन नहीं देगी और सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम नहीं करेगी, तब तक यह धरना-प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा, “इस सरकार को हम बताना चाहते हैं कि ये तो तमाम पंडित पुजारियों की हुंकार है। हम 2024 में इन्हें दिखा देंगे कि सनातन धर्म की क्या ताकत है। जितने भी लोग जुड़े हुए हैं सभी सनातनी है। ये सनातन धर्म की ललकार है। होश में आ जाओ और समान रूप से पुजारियों का वेतन भी तय करो।”
केजरीवाल के घर बाहर बीजेपी के पुजारियों का प्रदर्शन..
'मौलवियों की तरह पुजारियों को भत्ता क्यों नहीं'- बीजेपी #ArvindKejriwal #Priest #Salary #BJP pic.twitter.com/9F68xwvd9A
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) February 7, 2023
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है, जब पुजारियों को उनका हक दिलाने के लिए प्रदर्शन किया गया हो। इससे पहले भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। साल 2021 में दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में पुजारियों को वेतन देने की माँग को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन किया था। भाजपा ने माँग की थी कि दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों को उचित वेतनमान दिया जाए।
स्रोत : ऑप इंडिया