भाजपा के विधायक नितेश राणे का हिन्दू जनजागृति समिति को आश्वासन
कणकवली – आगामी अर्थसंकल्पीय अधिवेशन में सिंधुदुर्ग जिले के सामाजिक, आरोग्यसेवा, धर्मपरिवर्तन के साथ ही राष्ट्र एवं धर्म के विषय में प्रश्न प्रस्तुत कर आवाज उठाई जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने भाजप के विधायक नितेश राणे से एक निवेदन द्वारा की है । हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. नितीन ढवण एवं श्री. मंगेश वरवडेकर ने विधायक राणे से उनके निवासस्थान पर भेट लेकर उन्हें यह निवेदन दिया । इस अवसर पर विविध प्रश्नों के अनुषंग से चर्चा हुई और विधायक राणे ने आश्वासन दिया कि वे ये प्रश्न अधिवेशन में उपस्थित कर आवाज उठाएंगे ।
तदुपरांत श्री. राणे ने कहा, ‘‘समिति जो निवेदन देती है वह अभ्यासपूर्ण होता है । साथ में आवश्यक कागदपत्र भी संलग्न होते हैं । इन विषयों पर जिले के विविध संगठनों को एकत्र कर, सभी की नियमितरूप सेे एक बैठक आयोजित करें । मैं स्वयं भी इस बैठक में रहूंगा । इस माध्यम से प्रशासन को विविध विषयों पर कार्रवाई करने पर विवश कर सकते हैं ।’’
सिंधुदुर्ग जिले के शासकीय रुग्णालय में जिला शल्य चिकित्सक (सर्जन), निवासी वैद्यकीय अधिकारी (रेसीडेंट मेडीकल ऑफीसर), स्त्रीरोग एवं प्रसुतीतज्ञ, बालरोगतज्ञ आदि श्रेणी १ के पदाधिकारी (क्लास १ ऑफीसर) महत्त्वपूर्ण पदाें के साथ ही अन्य श्रेणियों के पद भी भारी मात्रा में रिक्त हैं । इसके साथ ही विजयदुर्ग का संवर्धन करना, मुंबई के आजाद मैदान में धर्मांधों द्वारा किए दंगों में हुई हानि की भरपाई उनसे ही करवाना, अल्पवयीन लडकों का लैंगिक शोषण होनेवाली ‘कॉन्वेंट’ विद्यालय में छानबीन करना, ध्वनिप्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा हिन्दुओं के त्योहारों के समय अधिक अपराध प्रविष्ट करना; मात्र अन्य धर्मियों के त्योहारों के समय ध्वनिप्रदूषण के विषय में अल्प अपराध प्रविष्ट करना, राज्य में धर्मांतर बंदी कानून लागू करना, ‘लव जिहाद’ की बढती घटनाओं की पूछताछ करना, वाशिम में पाकिस्तान के झंडे एवं औरंगजेब का चित्रयुक्त फलक फहराने के प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्रवाई करना, वक्फ प्राधिकरण का कामकाज जालस्थल पर प्रकाशित करना आदि विषयों के प्रश्न आगामी अर्थसंकल्पीय अधिवेशन में उपस्थित किए जाएं, ऐसी मांग इस निवेदन में की गई है ।