इस्लाम छोडकर हिन्दू धर्म कबूल करना चाहता है चंबल का एक परिवार
मध्य प्रदेश में मुरैना के जौरा इलाके में अपने ही समुदाय से परेशान होकर एक मुस्लिम परिवार हिंदू धर्म अपनाने को तैयार है। मस्जिद के बाहर स्थित घर का मालिक यूसुफ खान अब हिंदू संगठनों से अपील कर रहा है कि मेरी जमीन पर मंदिर बनवाएं, इसके लिए मैं आपको मुफ्त में जमीन उपलब्ध करवा दूंगा।
यूसुफ खान का कहना है कि, मस्जिद वाले मेरे पुश्तैनी मकान को तोड़कर मस्जिद में मिलाना चाह रहे हैं। मैं इनसे परेशान हो गया हूं और अपनी जमीन हिंदू भाईयों को देना चाहता हूं, वो इस पर मंदिर बनाएं ट्रस्ट बनाएं, मैं पूरा सहयोग करूंगा। उद्घाटन भी कर दूंगा, लेकिन मस्जिद वालों को अपनी जमीन नहीं दूंगा।
अपना दर्द सुनाते हुए यूसुफ खान ने कहा कि मस्जिद वाले चाहें करोड़ों रुपए भी दे दें, वो अपनी जमीन नहीं देंगे। यूसुफ ने यहां तक कह दिया कि हमें पिछले तीस साल से परेशान किया जा रहा है, तो ऐसे दीन में रहने से क्या मतलब, हमारा परिवार हिंदू धर्म अपनाने को तैयार है।
युसूफ इसकी शिकायत लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी पहुंचा है, लेकिन फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के जौरा कस्बे में मस्जिद के ठीक सामने यूसुफ खान नामक युवक का पुश्तैनी घर है, जिसमें वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। पीड़ित का कहना है कि जुमे की नमाज के बाद एकजुट होकर मुसलमान भाइयों ने उसका घर तोड़ दिया। यह काम मस्जिद के धर्मगुरू हाजी चौधरी नूर मोहम्मद के इशारे पर किया गया है। धर्म गुरू मेरा मकान तोड़कर इस जगह पर कब्जा कर मस्जिद की जगह में मिलाना चाहते हैं। घर टूटने के बाद वह सड़क पर आ गया है। यूसुफ का कहना है कि मुझे इस बात का पूरा डर था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी, लिहाजा वे पुलिस की शरण में पहुंचे हैं।