उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। यहां एक ड्राइवर का तिरंगे से ई-रिक्शा पोंछने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा कि ड्राइवर खुद को बिहार का निवासी जितुल्लाह खान बता रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। घटना गुरुवार (9 फरवरी 2023) की बताई जा रही है।
ट्विटर यूजर @PoliticalKida ने 9 फरवरी को 1 मिनट 23 सेकेण्ड के इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में तिरंगे से रिक्शा पोंछ रहे जितुल्लाह खान को रोक रहे व्यक्ति ने उससे भारतीय होने पर सवाल भी पूछा। रिक्शे के पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति भी तिरंगे को कपड़ा बता रहा है। गलती पकड़ी जाने के बाद भी आरोपित ड्राइवर मुस्कराता रहा।
प्रकरण के सम्बंध में थाना गोरखनाथ पर मु0अ0सं0 91/23 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) February 9, 2023
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू की। वायरल वीडियो के आधार पर गोरखपुर पुलिस ने गोरखनाथ थाने में जितुल्लाह खान पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में जाँच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
स्रोत : ऑप इंडिया