मुर्शिदाबाद – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। घटना मुर्शिदाबाद जिला के जलंगी की है। शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा पर फराजीपाड़ा इलाके से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गुरुवार रात हिरासत में लिया गया। इनमें से किसी के पास भी भारत में प्रवेश करने के लिए वैध कागजात नहीं थे।
9 Feb 2023
On a tip of information, In a joint operation of #BSF & #Police, #VigilantTroops of BOP-Farzipara in Distt- Murshidabad apprehended 08 Bangladeshi nationals, Who entered in India illegally for livelihood.#AlertBSF#FirstLineofDefence#JaiHind pic.twitter.com/CUrRY1YwIA
— BSF_SOUTH BENGAL: KOLKATA (@BSF_SOUTHBENGAL) February 11, 2023
भारत-बांग्लादेश सीमा पर जालंगीर के फराजीपाड़ा इलाके में हर साल धार्मिक जलसा का आयोजन किया जाता है। उस कार्यक्रम में भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के कई श्रद्धालु भाग लेते हैं। विदेश से आने वाले सीमा पुलिस प्रशासन को फोटोयुक्त पहचान पत्र व वैध दस्तावेज दिखाकर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि ये आठ लोग पिछले साल धार्मिक जलसा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। वे एक साल तक भारत में प्रवासी मजदूरों के रूप में काम करने के बाद धार्मिक जलसा में भाग लेने के बहाने बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें धर दबोचा। हिरासत में लिये गए लोगों को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शुक्रवार को जलांगी थाने की पुलिस को सौंप दिया।
स्रोत: उदयपूर किरण