Menu Close

‘न राम, न शिव उस समय केवल अल्लाह थे’, मौलाना अरशद मदनी के बिगडे बोल

कहा – आदम था तुम्हारा पूर्वज

दनी के वक्तव्य के निषेध में सर्व धर्म संत स्वयं ही मंच से नीचे उतर गए !

दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने मोहन भागवत को लेकर जहर उगला है। मौलाना ने कहा कि, हमारे मजहब में दखल क्यों दिया जाता है। हमारा सबसे पहला नबी मनु यानी आदम है। मदनी ने कहा कि तुम्हारा पूर्वज हिन्दू नहीं था। तुम्हारा पूर्वज मनु था यानी आदम था। मदनी के इस बयान के बाद मंच पर बवाल भी हो गया।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मदनी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लिए आपत्तिनजक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा अल्लाह ने इसी धरती पर मनु यानी आदम को उतारा है, जिसकी पत्नी हव्वा है जिनको तुम हेमवती कहते हो। ये हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके पूर्वज हैं। मदनी के बयान पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने स्टेज पर खड़े होकर विरोध जताया। बयान से नाराज कई लोगों ने तुरंत ही मंच छोड़ दिया।

मौलाना मदनी ने कहा, ‘आपके पूर्वज हिन्दू नहीं थे । वे मनु अर्थात आदम थे । तब कोई नहीं था । न श्रीराम, न ब्रह्मा, न ही शिव । जब कोई नहीं था, तो मनु ने किसकी पूजा की ? ऐसा प्रश्न मैं पूछ रहा हूं । कोई कहता है, ‘वे महादेव की पूजा करते थे’, तो कोई ‘मनु द्वारा ॐ की पूजा करने का दावा करते हैं । ॐ कौन है ? अनेक लोगों ने कहा, ‘वह हवा है । उसका कोई भी रंग-रूप नहीं है । वह विश्व में सर्वत्र है । हम उसे ही अल्लाह कहते हैं । आप उनको भगवान कहते हैं ।

स्रोत: abplive

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *