अभ्यास कर अधिवेशन में सूत्र प्रस्तुत करने का विधायक का आश्वासन !
चिपळूण – ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड (पंजीयन) विभाग’के ब्योरे अनुसार देश में युवतियों एवं बच्चों के लापता होने की घटनाओं में महाराष्ट्र राज्य प्रथम क्रमांक पर है । महाराष्ट्र से लापता हुई युवतियों का क्या हुआ ? क्या उनमें से कुछ युवतियां श्रद्धा वालकर समान बलि चढ गईं ? ‘लव जिहाद’का भस्मासुर रोकने के लिए ९ राज्यों में कानून लागू किया गया है । महाराष्ट्र में भी यह कानून लागू किया जाए । राज्य में धर्मांतर की घटनाएं भारी संख्या में हो रही हैं । निवृत्त न्यायमूर्ति चंद्रशेखर धर्माधिकारी की समिति द्वारा की गई सिफारिस अनुसार महाराष्ट्र शासन तत्काल कार्यवाही कर ‘धर्मांतरबंदी कानून’ लागू करे, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से निवेदन द्वारा की गई । यह निवेदन खेड-दापोली विधानसभा क्षेत्र के बाळासाहेब की शिवसेना के विधायक श्री. योगेश कदम एवं चिपळूण-संगमेश्वर विधानसभा मतदारसंघ के राष्ट्रवादी काँग्रेस के विधायक श्री. शेखर निकम को दिया गया । इस अवसर पर इन समस्याओं के विषय में उपलब्ध जानकारी के कागदपत्र भी प्रस्तुत कर चर्चा की गई ।
इस चर्चा के उपरांत विधायक योगेश कदम एवं विधायक शेखर निकम ने इस विषय में सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए उपलब्ध जानकारी का अभ्यास कर अधिवेशन में इस विषय पर सूत्र प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया ।
यह निवेदन देते हुए खेड के धर्मजागरण तालुका संयोजक श्री. महेश सातपुते, पंचायत समिति के भूतपूर्व उपसभापति रामचंद्र आईनकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विलास भुवड, श्री. संदीप तोडकरी, श्री. अनंत तांबिटकर के साथ ही यहां श्री संतकृपा सेवा संस्था के ह.भ.प. भागवताचार्य शास्त्री किरण महाराज चव्हाण, समिति के श्री. सुनील गांधी, श्री. सुरेश लाड, धर्मप्रेमी संतोष जंगम एवं डॉ. हेमंत चाळके उपस्थित थे ।
महान राष्ट्रपुरुष लोकमान्य टिळक के रत्नागिरी स्थित जन्मस्थान की दयनीय अवस्था पर तत्काल ध्यान देंगे !
विधायक योगेश कदम एवं विधायक शेखर निकम का हिन्दू जनजागृति समिति को आश्वासन
रत्नागिरी में लोकमान्य टिळक का जनमस्थान अबतक उपेक्षित है । वर्तमान में यह जन्मस्थान महाराष्ट्र शासन के रत्नागिरी के पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है । रत्नागिरी में उर्दू भवन निर्माण की घोषणा की जाती है; परंतु अनेक वर्षों से इसी शहर में लोकमान्य टिळक की जन्मभूमि की हो रही दुर्दशा के विषय में सरकार की अनास्था पाई जा रही है । इस विषय में हिन्दू जनजागृति समिति को सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्राप्त जानकारी और इस संदर्भ में राज्यभर में किए गए आंदोलन एवं दिए निवेदनों संबंधी कागदपत्र विधायक योगेश कदम एवं विधायक शेखर निकम को दिए । उन्होंने कहा कि वे इस विषय में ‘जिलाधिकारी एवं मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से चर्चा करेंगे ।
इस अवसर पर निजी ट्रांसपोर्टवाले टिकट के लिए अधिक पैसे लेते हैं, इसलिए नागरिकों को भुर्दंड (penalty) भरनी पडती है । इस ओर सरकार को ध्यान देकर इस समस्या को सुलझाना होगा, ऐसी विनती भी समिति की ओर से विधायक योगेश कदम से की गई है ।