Menu Close

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के माघ मेले में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान’ !

प्रयागराज – यहां के माघ मेले में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान किया गया । इसके अंतर्गत विविध संत, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर हिन्दू राष्ट्र के कार्य में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया । इस अभियान के अंतर्गत शास्त्र धर्म प्रचार सभा के वार्षिक अधिवेशन में सहभाग लिया गया । इस अधिवेशन में पू. डॉ. शिवनारायण सेन की वंदनीय उपस्थिति थी । इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के एक शिविर में ‘हलाल जिहाद’के विषय में उद्बोधन किया गया । इस अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ।

१. मध्यप्रदेश में अनंत विभूषित श्री रावतपुरा सरकार ने हिन्दू जनजागृति समिति के प्रदर्शन को भेट दी एवं हिन्दू राष्ट्रविषयक सभी ग्रंथों की मांग की ।

२. राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी, गौ-गीता-गंगा रक्षा समिति, हिन्दू धर्म रक्षा समिति आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन को भेट दी । इस अवसर पर सभी का अभिप्राय था कि ‘संपूर्ण माघ मेले में वर्तमान स्थिति के लिए जो आवश्यक है, वह बतानेवाला यह एकमेव प्रदर्शन है ।

३. माघ मेले के अधिकारी श्री. अरविंद चौहान भी प्रदर्शन स्थल पर आए । हिन्दू राष्ट्रविषयी प्रदर्शन देखकर प्रशंसा करते हुए बोले, ‘बहुत ही महत्त्वपूर्ण विषय है ।’

‘दिव्य प्रेम सेवा मिशन’के श्री. आशीष गौतम को ‘हलाल जिहाद ?’ ग्रंथ भेट देते हुए दाईं ओर श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी

४. ‘दिव्य प्रेम सेवा मिशन’के श्री. आशिष गौतम को ‘हलाल जिहाद ?’ यह हिन्दी भाषा का ग्रंथ भेट दिया गया । इस अवसर पर श्री. गौतम ने कहा हलाल जागृति अभियान की काफी आवश्यकता है ।

५. अमेठी (उत्तरप्रदेश) में परमहंस सेवा आश्रम के पीठाधीश्वर, बाल एवं अखिल भारतीय हिन्दू संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल ब्रह्मचारी मौनीबाबा ने कार्य को शुभाशीर्वाद दिया । इस अवसर पर महाराज ने कहा कि ‘हलाल जिहाद’ अत्यंत गंभीर विषय है और वे इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसकी छानबीन करने की मांग करनेवाले हैं ।

शास्त्र धर्म प्रचार सभा के वार्षिक अधिवेशन में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

शास्त्र धर्म प्रचार सभा के वार्षिक अधिवेशन में मार्गदर्शन करते हुए श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *