नालंदा : बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के अंबेर चौक का इलाका मंगलवार की देर शाम पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दरअसल, हनुमान मंदिर में मंगल आरती के दौरान पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज कर दी। आरोप है कि महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिससे महिला उर्मिला देवी समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद बजरंग दल सदस्यों ने उग्र होकर विरोध किया ।
बिहार के नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. #Bihar https://t.co/HKiNLsnaTD
— AajTak (@aajtak) February 15, 2023
आक्रोशित सड़क जामकर एसपी-डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ने की सूचना के बाद डीएसपी दलबल के साथ पहुंच गए। चौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया। हालांकि, उग्र भीड़ के तेवर देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इसके बाद एसडीओ अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंचे। आक्रोशित हिन्दू दोषी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। एसडीओ ने बताया कि लिखित शिकायत मांगी गई है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।
बजरंगल दल के जिला गोरक्षा प्रमुख विक्की सिंह ने बताया बताया कि आरती के दौरान एकाएक पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने लगी, जिससे महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद भीड़ हंगामा करने लगी। हनुमान मंदिर में वर्षों से सड़क पर खड़े होकर श्रद्धालु मंगल आरती करते आ रहे हैं।
स्रोत : नवभारत टाइम्स