Menu Close

भारत में हिंदू सुरक्षित नहीं, रोकनी होगी टारगेट किलिंग – श्री. प्रवीण तोगडिया

अमरावती – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत में हिंदू सुरक्षित नहीं है। कश्मीर से अमरावती तक टारगेट बनाकर हत्याएं हो रही हैं। अमरावती में उमेश कोल्हे और उदयपुर में कन्हैयालाल जैसे को देशभर में टारगेट किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सऊदी अरब ने जिस संगठन पर तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाया है उसका केंद्र दिल्ली में है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को इस्लामिक जिहादी संगठन पर प्रतिबंध लगाना होगा। यदि ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका नहीं गया तो भारत के हर गांव में टारगेट किलिंग होगी।

वह मंगलवार 7 फरवरी को राजापेठ स्थित होटल ग्रेस इन में आयोजित पत्र-परिषद में बोल रहे थे। इस अवसर पर विशाल हिंदू धर्म सभा के आयोजक महेश साहू, अभिजीत नाईक, प्रवीण गिरी, खुशाल आहारे आदि उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने संतोषी नगर स्थित साहू बाग में विशाल हिंदू धर्म सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल सहित 15 संगठन देशभर में हिंदुओं को सुरक्षित हिंदू्, समृद्ध हिंदू और सम्मानयुक्त हिंदू के लिए काम कर रहे हैं। हमारे इंडिया हेल्थ लाइन ने 10 हजार डॉक्टर्स जोड़े हैं जो एमएस और एमडी हैं। मैं अमरावती में भी डॉक्टर्स से मिलकर हर दिन एक हिंदू का नि:शुल्क उपचार करने का संकल्प दिलवा रहे हैं। इसमें प्राइवेट डॉक्टर्स जो 90 फीसदी हैं उनके माध्यम से उपचार दिलवाने का काम कर रहा हूं। इसी के साथ एक मुठ्ठी से एक माह में 10 किलो अनाज एक करोड़ गरीब हिंदुओं को बांटने का लक्ष्य तय किया है।

लोस चुनाव से पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी

डॉ. तोगड़िया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर 2024 के चुनाव के पहले जनसंख्या नियंत्रण का कानून लाना होगा। अयाेध्या में मंदिर बन रहा है। ऐसे ही काशी और मथुरा में कानून बनाकर मंदिरों को नियमित खोलना है।

…तो भारतीय सेना में होंगे भर्ती

उन्होंने कहा कि वीर हिंदू विजेता हिंदू के माध्यम से 2 करोड़ हिंदू युवाओं को जोड़ रहा हूं। यह युवा त्रिशूल धारण करेंगे, खेल खेलेंगे, विजयादशमी पर शस्त्र पूजन करेंगे और जरूरत पड़ेगी तो भारतीय सेना में भी भर्ती होंगे।

स्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *