उसगांव, फोंडा में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा
फोंडा – जगभर में १५२ से भी अधिक ‘ईसाई राष्ट्र’, ५७ से भी अधिक ‘इस्लामी राष्ट्र’, १२ ‘बौद्ध राष्ट्र’ हैं; केवल १०० से भी अधिक लोकसंख्या हिन्दुओं के इस भूमंडल पर एक भी ‘हिन्दू राष्ट्र’ नहीं । ‘हिन्दू राष्ट्र’ अर्थात केवल हिन्दुओं का देश ऐसा संकुचित विचार नहीं है, अपितु यहां के लोगों की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा, इतिहास, धर्म, साहित्य, कला, राजनीति के सूत्र भी अंतर्गत हैं । ऐसा नहींं है कि हिन्दू राष्ट्र केवल धार्मिक संकल्पना है, अपितु हिन्दू राष्ट्र एक आदर्श एवं प्रगल्भ समाजव्यवस्था एवं राज्यव्यवस्था है । भ्रष्टाचारमुक्तता, प्रामाणिकता, कार्यक्षम प्रशासन एवं शीघ्र न्याय आदर्श समाजव्यवस्था के लक्षण हैं । ऐसे हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए हम कटिबद्ध होंगे, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर गोवा समन्वयक श्री. गोविंद चोडणकर ने किया । श्री. गोविंद चोडणकर पाचवाडा, उसगांव के श्री आदिनाथ मंडप में आयोजित किए हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रहे थे । इस अवसर पर ‘रणरागिणी’ की श्रीमती राजश्री गडेकर भी उपस्थित थीं ।
श्री. गोविंद चोडणकर ने आगे उनके मार्गदर्शन में हिन्दू राष्ट्र की मांग कैसे राज्यसंविधानविरोधी नहीं, हिन्दुओं पर होनेवाले आघात समाप्त होने हेतु हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता, विदेश के हिन्दुओं की दयनीय स्थिति, धर्मांतर आदि सूत्रों पर प्रकाश डालकर हिन्दुओं में धर्मतेज जागृत किया । ‘रणरागिणी’के श्रीमती राजश्री गडेकर ने ‘लव जिहाद’ आदि के माध्यम से हिन्दुओं पर होनेवाले आघात रोकने के लिए हिन्दुओं को धर्मशिक्षा लेने का महत्त्व प्रतिपादित किया । सभा के अंत में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए उपस्थितों ने शपथ ली । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती सुमेधा नाईक ने की, तो आभारप्रदर्शन श्री. श्रीपाद अरगडे ने किया । सभा के उपरांत हुए चर्चासत्र में उपस्थित राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया ।