Menu Close

सोलापुर की सभा में १८ हजार से भी अधिक धर्मप्रेमी हिन्दुओं की हिन्दू राष्ट्र स्थापना की गर्जना !

  • ‘वक्फ बोर्ड’के पाश‍विक अधिकार निरस्त करवाने के लिए आवाज उठाएं ! – मनोज खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति

  • युवकों की संगठनशक्ति एवं धधकते उत्साह से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में जागृत हुआ धर्मतेज !

सोलापुर – हलाल के आर्थिक जिहाद समान ही मुसलमानों के ‘वक्फ बोर्ड’ द्वारा लैंड जिहाद चल रहा है । वक्फ बोर्ड के माध्यम से हिन्दुओं के घर, दुकानें, खेती, भूमि एवं धार्मिक स्थल के साथ-साथ सरकारी संप‌त्ति भी अधिग्रहित करने का पाशविक अधिकार दिया गया है । देश के अनेक जिलों में ‘वक्फ बोर्ड’ने हिन्दुओं की भूमि हडप ली है । वर्ष २००९ में वक्फ बोर्ड के पास ४ लाख एकड भूमि, आज ८ लाख ६० सहस्र एकड से भी अधिक हो गई है । इतनी भूमि वक्फ बोर्ड के पास कैसे आई ? ‘भारतीय सेना’के पास सर्वाधिक १८ लाख एकड भूमि और ‘भारतीय रेल्वे’ के पास १२ लाख एकड भूमि है । इन दोनों के पश्चात देशभर में तीसरी सबसे बडी भूमि संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है । वक्फ कानून रहित नहीं किया गया, तो कुछ वर्षों में भारत की सर्वाधिक भूमि वक्फ बोर्ड की हो चुकी होगी । इसलिए देश को हडपने की ताक में ‘वक्फ बोर्ड’के पाशविक अधिकार निरस्त करने के लिए संगठित होकर आवाज उठाएं, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने किया । वे १५ फरवरी को भवानी पेठ में जयभवानी प्रशाल के मैदान में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रहे थे ।

इस सभा के लिए हिन्दुओं ने सहस्रों की संख्या में उपस्थित होकर हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष किया । सभा में सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति के अधिवक्ता संगठक अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर ने भी मार्गदर्शन किया । इस सभा के लिए विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं राजकीय पक्ष के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आसपास के गांवों के धर्माभिमानी हिन्दू भारी संख्या में उपस्थित थे ।

हिन्दुओ, संघर्ष करके ही हिन्दू राष्ट्र प्राप्त करना होगा ! – सद्गुरु स्वाती खाडये, धर्मप्रसारक, सनातन संस्था

सद्गुरु स्वाती खाडये

औरंगजेब का उदात्तीकरण करनेवालों को हिन्दू उनका स्थान दिखा दें ! – मनोज खाडये

श्री. मनोज खाडये

‘धर्मांतर ही राष्ट्रांतर’ होने से धर्मांतर रोकने के लिए कठोर कानून बनाएं ! – अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर

अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *