सैफ अली खान की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने महाशिवरात्रि के अवसर पर इंस्टाग्राम में कुछ फोटोज अपलोड की हैं। इन फोटोज में सारा भगवान भोलेनाथ के मंदिर में दिखाई दे रहीं हैं। इसको लेकर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। तस्वीरों में सारा अली खान ध्यान में मग्न और पूजा करती हुई दिख रही हैं।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज को ‘जय भोलेनाथ’ के कैप्शन के साथ पोस्ट किया था। यही नहीं उन्होंने, कैप्शन में ॐ, त्रिशूल की इमोजी लगाते हुए और महाशिवरात्रि और हर हर महादेव हैशटैग का उपयोग किया।
View this post on Instagram
सारा की इस पोस्ट पर, Muqadas977 नामक यूजर ने लिखा है, “कौन कहता है कि ये मुस्लिम है। शिर्क करने वालों को अल्लाह कभी माफ नहीं करता। सिर्फ इबादत करना इस्लाम नहीं है। इस्लाम में पर्दा भी लाज़िमी है। इसका सिर्फ नाम मुस्लिम वाला है और कुछ नहीं।”
sitara__20 नामक यूजर ने लिखा, “जो अपने धर्म की ही नहीं ही सकती, वो किसकी होगी।”
alamansari2863 नामक यूजर ने लिखा, “तुम काफ़िर हो तुम्हारे ऊपर मुस्लिम नाम अच्छा नहीं लगता।”
एक यूजर ने लिखा, ”कृपा करके आप अपना नाम बदल लें।” जबकि एक ने लिखा था, ”तू मुस्लिम है या हिंदू।” एक यूजर ने लिखा, ”इस्लाम में शिर्क के लिए कोई माफी नहीं है।” एक का कहना था, ”अल्लाह हम सब को हिदायत दे तेरे रास्ते पे चले हम को माफ कर दे अल्लाह सारा अली खान को हिदायत दे आमीन।”
स्रोत : ऑप इंडिया