Menu Close

गोहत्याका उदात्तीकरण करनेके संदर्भमें ‘फेसबुक’ के विरोधमें परिवाद

ज्येष्ठ कृष्ण ६, कलियुग वर्ष ५११५

राष्ट्र एवं धर्मके लिए कार्यरत हिंदू जनजागृति समितिके ‘फेसबुक’ के पृष्ठपर प्रतिबंध लगाया जाता है; परंतु हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेवाले ‘फेसबुक’ के हिंदूद्रोही पृष्ठोंपर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता !


लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) : गोहत्याका विषय आग्रहपूर्वक प्रस्तुत कर गोहत्याका उदात्तीकरण करनेके विषयमें ‘फेसबुक’ सामाजिक जालस्थलके विरोधमें परिवाद प्रविष्ट किया गया है । अमिताभ ठाकुर नामक वरिष्ठ पुलिस अधिकारीने सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम, २००० के अनुसार गोमतीनगर पुलिस थानेमें फेसबुकके विरोधमें परिवाद प्रविष्ट किया है । परिवादमें कहा गया है कि ‘आवो मिलकर काटें गाय’ नामक फेसबुक गुटने गोहत्याके लिए आग्रहपूर्वक विनती की है तथा गोहत्याका उदात्तीकरण किया है । ( सूचना तंत्रज्ञानका अनुचित लाभ उठाकर हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेवाले `फेसबुक’ पर कठोर कार्यवाही करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

परिवादके अनुसार इस लेखमें हिंदुओके विरोधमें अश्लील शब्दोंका उपयोग किया गया है तथा अपशब्द कहे गए हैं । लोगोंको दंगेके लिए उकसानेका प्रयास किया गया है तथा हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंका अनादर करनेका प्रयास किया गया है ।

श्री. ठाकुरने कहा कि इससे पूर्व भी ऐसे ४ परिवाद प्रविष्ट किए गए हैं, जिनपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । ( हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेवाले लेखके विषयमें परिवाद करनेके पश्चात भी उसकी प्रविष्टि कर उसपर कार्यवाही न करनेवाली पुलिस हिंदूद्रोही ही है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *