मुंबई – केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के दो जिलों का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है, जिससे औरंगाबाद को अब छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद को धाराशीव कहा जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने इन दोनों जिलों का नाम बदलने का फैसला लिया था और प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। शुक्रवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है। इन नामों को बदलने के लिए 16 जुलाई 2022 को कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर दिया था।
देवेंद्र फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। दिवंगत शिवसेना के सुप्रीमो बाल ठाकरे ने सबसे पहले इन दो शहरों के नाम बदलने की मांग की थी और यह मांग कई दशक पुरानी थी। हालांकि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के बतौर अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में इन नामों को बदलने के फैसले की घोषणा की थी।
अंबादास जी,
आधी पूर्ण प्रक्रिया समजून घ्या. केंद्र सरकारची मंजुरीची प्रक्रिया पूर्ण झाली की, आधी सामान्य प्रशासन विभाग अधिसूचना काढते, तेव्हा शहरांची नावे बदलतात. ही अधिसूचना जारी झाली आहे, त्यानुसार औरंगाबादचे 'छत्रपती संभाजीनगर' आणि उस्मानाबादचे 'धाराशिव' असे नामकरण झाले आहे. https://t.co/DyWaqjXlvO— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 24, 2023
बॉम्बे हाई कोर्ट में भी पहुंचा था मामला, याचिका हुई थी खारिज
औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से आग्रह किया था कि कैबिनेट का यह फैसला रोक दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने तत्काल रोक लगाने की मांग को अस्वीकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से पूछा था कि क्या नाम बदलने के फैसले पर आपत्ति जताई गई थी ?
स्रोत: news18