हाल ही में वेब सीरीज ‘ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है । इसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अकबर का किरदार निभाया है। ट्रेलर से पता चलता है कि सीरीज में सिंहासन पर बैठने और उत्तराधिकारी चुनने की लड़ाई को दिखाया गया है। अकबर बूढ़ा हो रहा है और उसे अपने शासन को चलाने के लिए तीने बेटों में से किसे सिंहासन की गद्दी देनी है। वह बेटे की उम्र को नहीं बल्कि उनकी काबिलियत के आधार पर निर्णय करता है।
‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ की स्ट्रीमिंग 3 मार्च को जी5 पर होनेवाली है। सीरीज के प्रीमियर से पहले नसीरुद्धीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ये सीरीज पहले मुगल साम्राज्य के इतिहास के बारे में है। उन्होंने यह भी कहा कि कैसे हाल के दिनों में मुगलकाल के कुछ शासकों को गलत तरीके से खलनायक बनाया गया है। भारत में मुगल साम्राज्य के योगदान पर सवाल उठाया गया।
नसीरुद्दीन शाह ने फिर गाया मुग़ल राग: बोला “अकबर खलनायक नहीं”: परन्तु तथ्य तो अकबर को खलनायक ही बताते हैं नसीर साहब https://t.co/WPXthCx2at
— HinduPost (@hindupost) February 25, 2023
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि, मुगल शासकों सिर्फ आक्रमणकारी और अत्याचारी के रूप में बताया जा रहा है। उनके अच्छे कामों को छुपाने की कोशिश की जा रही है। नसीरुद्दीन शाह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह मुझे हैरान करता है। यह बहुत ही हास्यास्पद है। लोग अकबर और क्रूर शासक नादिर शाह या बाबर के परदादा तैमूर जैसे आक्रमणकारी के बीच अंतर नहीं बता सकते।”
मुगल लूटने नहीं, घर बनाने आए थेः नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, “ये वो लोग थे जो यहां लूटने आए थे। मुगल यहां लूटने नहीं आए थे। वे अपना घर बनाने के लिए यहां आए थे और उन्होंने यही किया। उनके योगदान को कौन नकार सकता है?” उन्होंने ये भी कहा कि कुछ कुछ मुगल शासकों का महिमंडन किया गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें उन सभी को खलनायक बना देना चाहिए।
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, “मुगलों को हमारी देसी परंपराओं की कीमत पर महिमामंडित किया गया है। शायद यह सच है, लेकिन उन्हें खलनायक बनाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर उन्होंने बुरा किया है, तो ताजमहल को गिरा दो, लाल किले को गिरा दो, कुतुबमीनार को गिरा दो। हम लाल किले को पवित्र क्यों मानते हैं, इसे एक मुगल ने बनाया था। इसके लिए उनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें गाली भी नहीं देनी चाहिए”।
स्रोत : न्यूज 18