कडा (जिला बीड) में ‘द्वारका प्रतिष्ठान’की ओर से पुरस्कार वितरण !
कडा (जिला बीड) – यहां के ‘द्वारका प्रतिष्ठान’ द्वारा आयोजित सामाजिक क्षेत्र में काम करनेवाले व्यक्तियों को आदर्श पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति के नगर जिला समन्वयक श्री. रामेश्वर श्रीधर भुकन को राज्यस्तरीय ‘आदर्श संस्कृतिरक्षक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार ह.भ.प. राऊत महाराज भस्मेजी के हस्तों प्रदान किया गया । यह कार्यक्रम १७ फरवरी को कडा के ‘द्वारका प्रतिष्ठान’के मुख्य कार्यालय में संपन्न हुआ ।
श्री. भुकन ने शिक्षक पद पर होते हुए भी राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए, साथ ही पूर्णकाल साधना करने हेतु स्वेच्छा निवृत्ति ली । उनके इस त्याग एवं निरपेक्ष कार्य का गौरव करने हेतु ‘द्वारका प्रतिष्ठान’के माध्यम से यह पुरस्कार उन्हें दिया गया है ।
इस अवसर पर ह.भ.प. राऊत दादा महाराज (पिंपळ), किसन मोर्चा के तालुका अध्यक्ष बबन औटे, नगरसेवक राजेंद्र पवार, पत्रकार संघ के तालुका अध्यक्ष विनोद ढोबळे, विठ्ठल पडोळे आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश की आरती से किया गया, इसके साथ ही इस अवसर पर आंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलतरण तालाब (स्वीमिंग पूल) का उद्घाटन भी किया गया ।
पुरस्कार के माध्यम से श्रीकृष्ण ने विश्वास दिलाया कि ‘तुम योग्य मार्ग पर हो !’ – रामेश्वर भुकन
यह पुरस्कार प्राप्त होना भी सच्चिदानंद परब्रह्म गुरुदेवजी की कृपा ही है । हमारा कुटुंब साधना करने हेतु पूर्णकालिक होने पर अनेक लोगों ने हमें पागल कहा; परंतु अब उनके ध्यान में आ रहा है कि राष्ट्र एवं धर्म कार्य के लिए कुटुंब द्वारा लिया गया निर्णय योग्य था । उन लोगो को अब साधना का महत्त्व ध्यान में आ रहा है । द्वारका प्रतिष्ठान के माध्यम से मिले इस पुरस्कार से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण ने विश्वास दिला रहे हैं कि ‘तुम योग्य मार्ग पर हो !’
‘द्वारका प्रतिष्ठान’ संस्था की विशेषता !
‘द्वारका प्रतिष्ठान’के माध्यम से विद्यालय एवं बालसंस्कार केंद्र बिना कोई अनुदान के चलाया जाता है । केवल विद्यार्थियों द्वारा भरे शुल्क से विद्यालय का कुछ खर्च निकल आता है । यह संस्था ज्ञानदान के पवित्र उद्देश्य से प्रामाणिकता से कार्य कर रही है । ‘द्वारका प्रतिष्ठान’के माध्यम से बालकों को दैवीय आकार देने का कार्य निःस्वार्थभाव से किया जा रहा है ।