Menu Close

महाशिवरात्रि के शुभअवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धनबाद में ३ दिनों का ‘ऑनलाईन’ कार्यक्रम एवं सामूहिक नामजप संपन्न !

धनबाद (झारखंड) – महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव की कृपा संपादन करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां ३ दिवसीय विशेष ‘ऑनलाईन’ कार्यक्रम एवं सामूहिक नामजप का आयोजन किया गया था ।

यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर ४ से ४.४५ तक हुआ । इस अवसर पर समिति की कु. आद्या सिंह एवं कु. नंदिता अग्रवाल ने ‘भगवान शिव की आध्यात्मिक विशेषताएं, देवालय में शिवपिंडी के दर्शन कैसे करें ? शिव को बेलपत्र कैसे चढाएं ? शिव की प्रदक्षिणा कैसे लगाएठ ?’, आदि विषयों पर शास्त्रोक्त जानकारी दी । सत्संग के अंत में सामूहिकरूप से ‘ॐ नम: शिवाय’ नामजप किया गया । इस कार्यक्रम का कतरास, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोलकाता एवं पूर्वोत्तर भारत भाग के शिवभक्त भारी संख्या में सम्मिलित हुए थे । समिति के युवा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था ।

विशेष

कार्यक्रम में कुछ को भगवान शिव का सामूहिक नामजप करते समय विविध अनुभूतियां आईं । एक महिला जिज्ञासुु को ऐसा लगा मानो सामूहिक नामजप करते समय वह शिवजी के श्रीचरणों में बैठी है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *