कळे (तालुका पन्हाळा, जिला कोल्हापुर) – छत्रपति शिवाजी महाराज हिन्दू राजा होते हुए भी उन्हें ‘सेक्यूलर’ दिखाने का प्रयत्न किया जा रहा है । छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने काल में गोहत्या, महिलाओं पर अत्याचार, बलपूर्वक धर्मांतर आदि समस्याओं पर हिंदवी स्वराज्य की स्थापना कर उनका सदा के लिए बंदोबस्त कर दिया था । ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, वक्फ बोर्ड को दी हुई अमर्यादित सहूलियतें, हलाल जिहाद जैसी समस्याओं को समाप्त करने के लिए पुन: हिन्दू राष्ट्र ही आवश्यक होने से उसके लिए सभी को समय देना आवश्यक है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने किया । वे १८ फरवरी को कळे के संयुक्त शिवजयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित ‘हिंदवी स्वराच्य से हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर बोल रहे थे । इस अवसर पर २५० जिज्ञासु उपस्थित थे ।
इस प्रसंग में ‘छत्रपति शिवाजी महाराजजी को समझते हुए’ इस विषय पर प्रा. नवनीत नंदकुमार यशवंतराव का व्याख्यान हुआ । इसके साथ ही १९ फरवरी को शिवज्योत आगमन पूजन, जन्मकाल समारोह, रंगोली स्पर्धा, पारंपरिक वाद्यों के साथ शोभायात्रा के साथ अन्य कार्यक्रम भी हुए ।
१. कणेरीवाडी मेi ‘मावला ग्रुप कणेरीवाडी’ की ओर से आयोजित व्याख्यान में श्री. किरण दुसे ने मार्गदर्शन किया । प्रारंभ में छत्रपति शिवाजी महाराजजी की आरती की गई । इस प्रसंग में १२५ से भी अधिक शिवप्रेमी उपस्थित थे ।
२. राधानगरी में नरतवडे (ता. राधानगरी) भाग में हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की श्रीमती राजश्री तिवारी ने व्याख्यान लिया । उसके लिए काफी जिज्ञासु उपस्थित थे ।