Menu Close

ऑस्ट्रेलिया में सफाईकर्मी पर चाकू से आक्रमण करनेवाले भारतीय नागरिक मोहम्मद अहमद को पुलिस ने मार डाला

अपराध रोकने का ऑस्ट्रेलिया पुलिस का प्रयास !

सिडनी – ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने आक्रमण के आरोपी एक भारतीय नागरिक को मार दिया। मृतक आरोपी की पहचान तमिलनाडु के मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद (32) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रहमतुल्लाह ने रेलवे स्टेशन पर एक सफाईकर्मी को चाकू मार दिया था।

चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिसकर्मी रहमतुल्लाह को थाना ले जा रहे थे तभी उसने पुलिस के जवानों को भी धमकाया और हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने गोली चला दी। पुलिसकर्मी ने रहमतुल्लाह को तीन गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। रहमतुल्लाह ब्रिजिंग वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था।

भारत के वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि घटना बेहद परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने औपचारिक रूप से विदेश मामलों और व्यापार विभाग, न्यू साउथ वेल्स कार्यालय के साथ-साथ राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है।

पुलिस स्टेशन लाने के दौरान हुई घटना

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रहमतुल्लाह ने ऑबर्न पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले सिडनी के ऑबर्न स्टेशन पर सफाईकर्मी पर हमला किया। दो पुलिसकर्मी रहमतुल्लाह को पुलिस स्टेशन ला रहे थे तभी उसने पुलिसकर्मियों को धमकाया और हमला करने की कोशिश की। उसी वक्त एक पुलिस अधिकारी ने तीन गोली चलाई, जिनमें से दो गोली अहमद के सीने में लगीं।

स्वास्थ्य कर्मियों ने घटनास्थल पर रहमतुल्लाह का इलाज किया और उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमद से पुलिस ने पहले पांच बार बातचीत की थी। सभी बातचीत गैर-आपराधिक और कोविड-19 से संबंधित थीं। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के सहायक आयुक्त स्टुअर्ट स्मिथ ने कहा, “अधिकारियों के पास जवाब देने के लिए बस कुछ सेकंड थे। अहमद को गोली मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैं इन अधिकारियों का पूरा समर्थन करता हूं।”

स्रोत: asianetnews

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *