Menu Close

यदि श्रीलंका में हलाल प्रमाणपत्र पर प्रतिबंध लग सकता है, तो भारत में क्यों नहीं ? – रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य में ‘हलालमुक्त भारत’ अभियान !

भदोही के कार्यक्रम में उपस्थित धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री. रमेश शिंदे

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – गुजरात में अक्षरधाम मंदिर पर बमविस्फोट करनेवाले ३० आरोपियों को फांसी का दंड सुनाया गया । उन्हें मुक्त करवाने के लिए ‘जमियत उलेमा-ए-हिंद’ नामक इस्लामी संस्था कानूनी सहायता कर रही है । जमियत उलेमा-ए-हिंद यदि न्यास (ट्रस्ट) है, तो हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से प्राप्त कर रहा लाभ संविधानात्मक कैसे ? यदि श्रीलंका में हलाल प्रमाणपत्र पर बंदी आ सकती है, तो भारत में क्यों नहीं ? हलाल प्रमाणपत्र, यह भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का षड्‌यंत्र है । इसके विरोध में सभी राष्ट्रप्रेमियों को एकत्र आने की आवश्यकता है, ऐसे उद़्‍गार हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने व्यक्त किए । उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्यों में ‘हलालमुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत शुरू दौरे पर श्री. ऱमेश शिंदे हैं ।

भदोही के कार्यक्रम में उपस्थित धर्मप्रेमी

उत्तरप्रदेश में वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ, लक्ष्मणपुरी (लखनऊ), कानपुर, के साथ ही बिहार राज्य में पाटलीपुत्र (पटना) एवं भोजपुर जिलों में ‘हलालमुक्त भारत’ अभियानांतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इसके अंतर्गत जनउद़्‍घोष सेवा संस्थान, हिन्दू जनसेवा समिति, लोकभारती, अखिल भारतीय सनातन समिति, उत्तरप्रदेश मेडिकल असोसिएशन, पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र, वाराणसी व्यापार मंडल, र्व्लड हिन्दू फेडरेशन एवं अधिवक्ता परिषद आदि संगठनों के कार्यक्रमों का आयोजन किया था ।

लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) के कार्यक्रम में उपस्थित धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री. रमेश शिंदे एवं उनके साथ आसंदी पर बैठे सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळ

हलाल प्रमाणपत्र के विरोध में कानूनी विरोध करेंगे ! – धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं का निर्धार

पाटलीपुत्र के धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए श्री. रमेश शिंदे

इस अभियान के अंतर्गत उत्तरप्रदेश के वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ, लक्ष्मणपुरी (लखनऊ), कानपुर के साथ ही बिहार के पाटलीपुत्र में अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया था । अनेक अधिवक्ताओं ने ‘हलाल प्रमाणपत्र के विरोध में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर उसे रहित करने की मांग करेंगे’, ऐसा निर्धार व्यक्त किया ।

हलाल प्रमाणित उत्पादनों का बहिष्कार करेंगे और अन्यों को भी प्रेरित करेंगे ! – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के युवक

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के युवकों का मार्गदर्शन करते हुए श्री. रमेश शिंदे एवं उनके साथ आसंदी पर बैठे सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळ

‘हिन्दू युवकों को हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से बेरोजगार करने का यह षड्‌यंत्र है । हलाल प्रमाणित उत्पादों का हम भी बहिष्कार करेंगे और यहां के सभी विद्यार्थियों को बहिष्कार करने के लिए प्रेरित करेंगे’, ऐसा अभिप्राय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के युवकों ने व्यक्त किया ।

हलाल प्रमाणपत्र के विषय में हिन्दू व्यापारियों में प्रबोधन करेंगे ! – व्यापारी मंडलों का एकमत से प्रस्ताव

वाराणसी के व्यापारी मंडल के व्यापारियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री. रमेश शिंदे, उनके साथ में आसंदी पर बैठे सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळ एवं व्यासपीठ पर उपस्थित पदाधिकारी

यहां के वाराणसी व्यापारी मंडल, इसके साथ ही भदोही, प्रतापगढ, लक्ष्मणपुरी के अनेक व्यापारी कार्यक्रम के लिए उपस्थित थे । ‘हलाल प्रमाणपत्र भारतविरोधी कैसे है ? इस विषय में सर्व हिन्दू व्यापारियों में प्रबोधन कर यह विषय पहुंचाएंगे और इसके विरोध में संगठित होंगे’, ऐसा सभी ने एकमत होकर निर्धारित किया ।

वर्तमानपत्र से हलाल प्रमाणपत्र का षड्‌यंत्र समाज के सामने उजागर करेंगे ! – कानपुर एवं पटना के पत्रकारों का आश्वासन

कानपुर के ‘शाश्वत टाइम्स’के संपादक श्री. मनोज दीक्षित एवं पाटलीपुत्र की दिव्य रश्मी पत्रिका’के संपादक अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया था । इसमें अनेक पत्रकारों ने ‘वर्तमानपत्र से हलाल प्रमाणपत्र का षड्‌यंत्र समाज के सामने उजागर करने का आश्वासन दिया ।

क्षणिकाएं

१. विविध भागों में आयोजित कार्यक्रमों के अंत में सभी ने अभिप्राय व्यक्त किया कि यह विषय अत्यंत गंभीर है । अब तक किसी ने हमें इस विषय में बताया नहीं था । समिति का यह अभियान आज के काल की आवश्यकता है ।

२. कार्यक्रम के अंत में अनेक लोगों ने यह कहते हुए हिन्दू जनजागृति समिति को आमंत्रित किया कि हम अपने क्षेत्र के लोगों को एकत्र करेंगे, आप यह विषय लेने के लिए आएं ।

३. ‘लोकभारती’ नामक संगठन ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों ने यह कहते हुए दायित्व लिया कि उत्तरप्रदेश राज्य में भी हलाल प्रमाणपत्र पर बंदी लाई जाए, इसके लिए कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *