Menu Close

महाराष्ट्र में तत्काल धर्मांतरबंदी कानून बनाएं – सुनील घनवट, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू राष्ट्र की आवाज बुलंद करनेवाली अंबड की हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !

दीपप्रज्वलन करते हुए सद़्‍गुरु नंदकुमार जाधव, उनके बाएं श्री. सुनील घनवट, कुमारी रागश्री देशपांडे

अंबड (जनपद जालना) –  शिवप्रतापदिन के दिन प्रतापगढ की तलहटी पर अफजलखान की कब्र के आसपास का अतिक्रमण महाराष्ट्र सरकार ने धराशायी कर दिया । इसके साथ ही अब विशालगढ सहित राज्य के सभी गढ-दुर्ग इस्लामी अतिक्रमण से मुक्त करें । आदिवासी युवतियों को प्रेमजाल में फांसकर धर्मांध उनकी भूमि हडप रहे हैं । ईसाई मिशनरी प्रसाद, औषधियों के नाम पर अनेक आदिवासी क्षेत्रों में हिन्दुओं का भारी संख्या में धर्मपरिवर्तन कर रहे हैं ।

श्री. सुनील घनवट

वर्ष २०१४ में तत्काकालीन सरकार ने न्यायमूर्ति चंद्रशेखर धर्माधिकारी की अध्यक्षता में समिति स्थापित कर ‘महाराष्ट्र में तत्काल धर्मांतरबंदी कानून लागू किया जाए’, ऐसी अनुशंसा (सिफारिश) की थी । उसी की पृष्ठभूमि पर हमारी यह मांग है कि महाराष्ट्र में वह कानून तत्काल लागू किया जाए । इसके साथ ही जिसप्रकार अन्य ९ राज्यों में लवजिहाद विरोधी कानून हुआ, उसीप्रकार महाराष्ट्र में भी वह लागू किया जाए । लवजिहाद, धर्मपरिवर्तन, गढ-दुर्गों पर अतिक्रमण, अवैध पशुवधगृह इत्यादि सभी समस्याओं पर एकमेव उपाय है, हिन्दू राष्ट्र ! इसलिए हम सभी संगठित होकर अब से हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु सक्रिय होंगे, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २६ फरवरी को अंबड के दत्ताजी भाले विद्यालय के मैदान पर आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के अवसर पर बोल रहे थे । इस सभा में २ सहस्र से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

सभा के लिए उपस्थित धर्मप्रेमी

इस अवसर पर सनातन के धर्मप्रचारक सद़्‍गुरु नंदकुमार जाधव, रणरागिणी शाखा की कु. रागश्री देशपांडे ने भी उपस्थित हिन्दुओं को संबोधित किया । इस सभा के लिए विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं राजकीय पक्षों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित शहर और आसपास के गांवों के धर्माभिमानी हिन्दू सहस्रों की संख्या में उपस्थित थे । प्रारंभ में शंखनाद के उपरांत मान्यवर वक्ताओं के हस्तों दीपप्रज्वलन किया गया । तदुपरांत मान्यवरों ने छत्रपति शिवाजी महाराजजी की मूर्ति को पुष्पहार अर्पण किया ।
वेदमूर्ति भागवताचार्य योगेश महाराज गोंदीकर, वेदशास्त्रसंपन्न संतोष गुरु दुधाधारी, वेदशास्त्रसंपन्न नरेंद्र कुलकर्णी ने वेदमंत्रपठन किया । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य का ब्योरा समिति की कु. प्रियांका लोणे ने प्रस्तुत किया । सूत्रसंचालन कु. प्रतीक्षा कोरगावकर ने किया ।

सभा के समय समाजकंटकों द्वारा पथराव !

सभा आरंभ होने पर रणरागिणी शाखा की वक्ता कु. रागेश्री देशपांडे के सभा को संबोधित करते समय मैदान के बाहर से दुपहिया वाहन पर आए २ लोगों ने पत्थर फेंके । २ पत्थर ध्वनिक्षेपक यंत्रणा पर आकर गिरे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *