साधु-संतों ने किया विरोध प्रदर्शन
बुधवार (01 मार्च, 2023) को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हनुमान मंदिर पर कब्जे और तोड़फोड़ का विरोध कर रहे साधु-संतो व हिंदू संगठन के लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर को पुलिस ने सील कर दिया। जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। खबर है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया है। तनाव को देखते हुए कई थाना की पुलिस को मंदिर के पास तैनात किया गया है।
‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में स्थित संकटहारी बाला जी दरबार मंदिर और मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। रविवार (26 फरवरी, 2023) से मंदिर परिसर में भक्तों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मंदिर पर कब्जे के खिलाफ पुजारी और साधु-संत शिकायत लेकर डीएसपी साउथ के दफ्तर पहुंचे। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पुलिस के पहुंचते ही हिंदू संगठनों और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मंदिर पर पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। कार्यकर्ता मंदिर को खोलने की मांग करने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया गया।
पुलिस ने ‘बजरंग दल’ के जिला संयोजक दिलीप सिंह को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने मंदिर को सील कर दिया है। जिससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और भी भडक उठे। तनाव को देखते हुए मौके पर 10 थानों की फोर्स तैनात की गई है।
मामले पर पुलिस का पक्ष
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) March 1, 2023
जूही थाना पुलिस ने ऑपइंडिया से बात करते हुए इस विवाद को मंदिर विवाद नहीं बल्कि कब्जेदारी विवाद करार दिया है। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि साधु संतो द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद मामले की जाँच की गई। प्रकरण कब्जेदारी विवाद से जुड़ा है। सलमान ताज ने बताया कि एक व्यक्ति की जमीन पर कई किराएदार रहते हैं। मालिक किसी मामले में फरार था। इस बीच एक किराएदार के घर में कुछ लोग जबरन दाखिल हो गए। कुछ महिलाएँ ताला बंद कर के अंदर बैठ गईं।
आज दिनांक 01-03-2023 को कानपुर कमिश्ररेट के थाना जूही क्षेत्रान्तर्गत परमपुरवा मंदिर में कब्जे से सम्बन्धित मामले में साधु संतो द्वारा किये गये विरोध के प्रकरण को तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/F7CRmgv5sF
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) March 1, 2023
साधु-संतों का आरोप है कि महिलाओं ने मकान मालिक के इशारे पर कब्जा किया है। दरअसल, इस जगह पर साधु-संत किराए पर रह रहे थे। उनका कहना है कि पूजा की सामग्री व अन्य चीजें नहीं दी जा रही हैं। इसे लेकर साधु-संत विरोध कर रहे थे। डीएसपी का कहना है कि महिलाओं को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने धारा 145 के तहत कार्रवाई की बात कही है। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के निर्देश के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्रोत: ऑप इंडिया