हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद के बिलारी में स्थानीय कोतवाली में बृहस्पतिवार दोपहर हुई अमन कमेटी की बैठक के दौरान शहर इमाम पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है। कस्बा चौकी प्रभारी ने शहर इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली बिलारी की कस्बा चौकी बिलारी के दरोगा अमित कुमार की ओर से बृहस्पतिवार देर रात कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि दो मार्च को दोपहर बाद तीन बजे होली और शब-ए- बारात पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अमन कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान संभ्रांत लोगों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताने का मौका दिया गया।
"मस्जिद के आगे से निकला होली का जुलुस तो होगा दंगा-फसाद और झगड़ा।"
मुरादाबाद में इमाम सदाकत हुसैन की धमकी।
बिलारी कोतवाली में आयोजित पीसी कमेटी में भड़काऊ बातें बोला मौलाना, मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस। pic.twitter.com/lILYYoU6lx
— Panchjanya (@epanchjanya) March 4, 2023
दरोगा के अनुसार इस दौरान शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने अपने भाषण में कह दिया कि होली के मौके पर रंग डाला गया तो हंगामा और फसाद हो जाएगा। शहर इमाम का ऐसा बयान नगर के सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला और लोगों के बीच वैमनस्यता का भाव पैदा करने वाला है। पुलिस ने शहर इमाम के खिलाफ धारा 153 ए आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
उधर नगर की शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के मकसद से शुक्रवार सुबह बिलारी सर्किल की पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर के मुख्य सड़क मार्गों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्रोत : अमर उजाला