ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 10 महिलाओं समेत 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उन पर देश में अवैध तरीके से रहने का आरोप है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने एक और दो मार्च की मध्यरात्रि को यह गिरफ्तारी की।
पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक नवी मुंबई के घनसोली इलाके की एक इमारत में उनमें से एक की शादी की वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होंगे। इसके बाद नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने रात में इमारत पर छापा मारा।’
Thane: 18 Bangladeshi nationals arrested for illegal stay #Bangladesh #illegal #Thane #Maharashtra #NaviMumbai #Crime #CrimeNews https://t.co/6TsgVTSAki
— Mid Day (@mid_day) March 4, 2023
उन्होंने बताया कि इस दौरान 10 महिलाओं और आठ पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पिछले एक साल से बिना किसी वैध दस्तावेज के इस इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी कानून, 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
स्रोत : लेटेस्ट एलवाय