मंदिर विश्वस्तों की दूसरी बैठक संपन्न !
नागपुर – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के तात्या टोपे नगर के श्री गणेश मंदिर में मुख्य मंदिरों के विश्वस्तों की दूसरी बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में नागपुर में मंदिर विश्वस्तों का भव्य अधिवेशन आयोजित करने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया । इस बैठक के लिए तात्या टोपेनगर के श्री गणेश मंदिर, प्रतापनगर के श्री दुर्गादेवी मंदिर, मारुतीनगर के श्री हनुमान मंदिर रमणा, रामनगर के श्रीराम मंदिर, नरेंद्रनगर के श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, गोविंद प्रभुनगर के हनुमान मंदिर, इन सभी मंदिरों के विश्वस्तों सहित १८ विश्वस्त, मंदिरों के सेवक, इसके साथ ही समिति के श्री. अतुल अर्वेनला एवं श्री आशीष नागपुरकर उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्रत्येक को अपने क्षेत्र के ५ मंदिरों को एकत्र करना, हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने के लिए मंदिर में ही धर्मशिक्षा वर्ग आरंभ करना, मंदिर के सूचना फलक पर नियमित धर्मशिक्षा के सूत्र लिखना, मंदिर में देवताओं की विशेषताओंवाले फ्लेक्स लगाना, आरतियों के समय थोडा विषय प्रस्तुत करना, बडे मंदिर के परिसर में छोटे मंदिरों को एकत्र कर सप्ताह में एक दिन सभी सामूहिकरूप से आरती करेंगे, ऐसा भी निर्णय लिया गया ।