Menu Close

मेरठ में होलिका दहन के लिए पैसों इकट्ठा कर रहे हिंदुओं पर धर्मांधों की भीड ने किया आक्रमण, पथराव-तोडफोड

होलिका पर लात मारने तथा जबरन इस्लाम कबूलने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ में होलिका दहन के लिए पैसा जमा कऱने के दौरान कहासुनी के बाद हालात बिगड़ गए। खबरों के अनुसार होलिका दहन के लिए पैसा जमा कर रहे हिंदू युवकों पर मुस्लिमों के एक गुट ने हमला कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। झड़प में 2 लोगों के जख्मी होने की खबर है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इलाके में अब भी तनाव है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में 50 सालों से आयोजित होने वाले होलिका दहन के लिए स्थानीय निवासी अमित गुप्ता, सोनू प्रजापति और मुल्लू पैसा जमा कर रहे थे। आरोप है कि इलाके के पार्षद शहजाद मेवाती, उसका भाई भूरा बेटों (इंतजार, सेफू) समेत मौके पर पहुंचे और पैसा मांग रहे हिंदू युवकों पर छींटाकशी करने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, शहजाद और उसके साथ आए लोगों ने पैसा मांगने वाले हिंदू युवकों से कहा, “हमसे भी पैसा ले लो और पैसा लेकर इस्लाम कबूल लो।” इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

आपत्ति जताए जाने के बाद शहजाद और उसके साथियों ने हिंदू युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। अमित और मुल्लू की बुरी तरह पिटाई की गई। इतना ही नहीं भीड ने होलिका को भी लात मार कर अपमानित किया। इस तरह इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। करीबन आधे घंटे वहां दोनों पक्षों में पथराव हुआ, कई वाहन क्षतिग्रस्त किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही ब्रहमपुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है वहीं अमित और मुल्लू को गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है।

तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है और घटना की जानकारी ली जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्त्रोत – ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *