Menu Close

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए योगदान दें – स्वामी स्थितप्रज्ञानंद सरस्वती

 ‘जय श्रीराम सेना’ एवं ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ द्वारा संयुक्तरीति से जियागुडा (तेलंगाना) में आयोजित की गई ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ !

बाएं से ‘जय श्रीराम सेना ’के श्री. शांति किरण, श्री. चेतन गाडी एवं दीपप्रज्वलन करते हुए स्वामी स्थितप्रज्ञानंद सरस्वती

भाग्यनगर (तेलंगाना) – हमें ‘भगवद्गीता’का ज्ञान आचरण में लाना आवश्यक है । इसलिए उसमें बताए गए धर्मसंस्थापना का कार्य करने के लिए, अर्थात भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए योगदान देना आवश्यक है, ऐसे उद्गार स्वामी स्थितप्रज्ञानंद सरस्वती ने हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में किए । जय श्रीराम सेना एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २६ फरवरी को जियागुडा में श्री केशव स्वामी महाराज मठ के मैदान में इस सभा का आयोजन किया गया था । इस सभा को हिन्दू जनजागृति समिति प्रणीत रणरागिनी शाखा की श्रीमती विनुता शेट्टी एवं समिति के तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश राज्य समन्वयक श्री. चेतन गाडी ने भी संबोधित किया ।

भारतीय संस्कृति में ‘जय श्रीराम’, जादुई शब्द है ! – नितिन नंदकर, शहराध्यक्ष, भाजप युवा मोर्चा

आज के युवकों की दृष्टि से जादुई शब्द हैं ‘आइ लव यू’ अथवा ‘आइ लाईक यू’; परंतु उन्हें नहीं पता कि भारतीय संस्कृति में ‘जय श्रीराम’, शब्द जादू करनेवाला है । इसलिए हमें भारतीय संस्कृति को आगे ले जाते हुए उस आधार पर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करनी चाहिए ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *