भूतपूर्व विधायक श्री. बाळासाहेब मुरुकुटे की सांस्कृतिक कार्यमंत्री श्री. सुधीर मुनगंटीवार से पत्र द्वारा विनती
मुंबई – वर्तमान में गढ-दुर्गों की दयनीय अवस्था हो गई है । उन पर अवैध घर कब्रें, दरगा, मस्जिद एवं अन्य निर्माणकार्य कर भारी मात्रा में अतिक्रमण हुआ है । यह अतिक्रमण यदि हटाया नहीं गया, तो एक दिन इन गढ-दुर्गों का वास्तविक इतिहास लुप्त होकर, उनका इस्लामीकरण हो जाएगा । अन्य राज्यों में अच्छे ढंग से गढ-दुगों का संवर्धन किया जा रहा है, वैसा महाराष्ट्र में भी होना चाहिए । इसके लिए शासन गढ-दुर्ग महामंडळ स्थापित कर, छत्रपति शिवाजी महाराज के गढ-दुर्गों की रक्षा एवं संवर्धन करें, ऐसी विनती भूतपूर्व विधायक श्री. बाळासाहेब मुरुकुटे ने सांस्कृतिक कार्यमंत्री श्री. सुधीर मुनगंटीवार से २ मार्च को पत्र द्वारा की है ।
श्री. बाळासाहेब मुरुकुटे द्वारा प्रस्तुत अन्य सूत्र
१. शासन ने प्रतापगढ पर से अतिक्रमण हटाने की अभिनंदनीय कृति की ही है; मात्र आज भी महाराष्ट्र के लगभग ३५ महत्त्वपूर्ण गढ-दुर्गों पर एवं उनके परिसर में अतिक्रमण हुए हैं । उसके विरोध में यथाशीघ्र ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ।
२. उपरोक्त मांगों के लिए महाराष्ट्र गढ-दुर्ग रक्षा समिति की ओर से महामोर्चा निकाला गया । अत: शासन महाराष्ट्र गढ-दुर्ग महामंडल स्थापित कर, छत्रपति शिवाजी महाराज के गढ-दुर्गों की रक्षा एवं संवर्धन करे ।