Menu Close

‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा को अनुमति न दें’– सोशल डेमोक्रॅटिक पार्टी ऑफ इंडिया !

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी का मंगलुरु पुलिस आयुक्त को ज्ञापन !

मंगलुरू (कर्नाटक) – समूचे दक्षिण कन्नड जनपद में हिन्दू जनजागृति समिति समिति की अगुआई में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ यह देशविरोधी कार्यक्रम करने के लिए व्यापक प्रचार किया जा रहा है । सार्वजनिक स्थानों पर तथा वाहनों पर पत्रक चिपकाए गए हैं । इतना ही नहीं, सामाजिक प्रचार माध्यमों से इस विषय का वीडियो भी प्रसारित किया जा रहे है । यह सब असंवैधानिक और देशविरोधी है । इसलिए, यह सभा करने की अनुमति न दी जाए । ऐसा ज्ञापन सोशल डेमोक्रॅटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस.डी.पी.आय.) दल की ओर से पुलिस आयुक्त को दिया गया है । यह दल, प्रतिबंधित जिहादी संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की राजनीतिक शाखा है ।

यह निवेदन किया गया है की,

इस ज्ञापन में आगे कहा गया है कि भारत धर्मनिरपेक्ष तथा प्रजातांत्रिक राष्ट्र है, यह संविधान में स्पष्ट लिखा है । (फिर भी, इस देश में गत अनेक दशकों से मुसलमानों ने धर्म के नाम पर कितनी सुख-सुविधाएं लूटी हैं, इसका हिसाब वो देंगे ? – संपादक) इस देश की पहचान किसी एक धर्म के आधार पर बताना, अवैध और देशद्रोही कृत्य है । (भारत‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा को अनुमति न दें !’ को इस्लामी राष्ट्र बनाने के विरुद्ध यह दल क्या कभी मुंह खोलता है ? इसी का पी.एफ.आय. संगठन भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहता था । इसलिए यह दल किस मुंह से यह तत्त्वज्ञान बक रहा है ? – संपादक) इसलिए, पुलिस विभाग इस विषय पर गंभीरता से विचार करे तथा देशद्रोही कार्यक्रम करने के लिए किसी भी कारण अनुमति न दे । पूरे जनपद में फलक लगा कर समाज का वातावरण बिगाड़नेवाली हिन्दू जनजागृति समिति के विरुद्ध देशद्रोह का अभियोग पंजीकृत कर तथा इस संगठन पर प्रतिबंध लगाकर, इसके प्रमुख को बंदी बनाया जाए, यह मांग की गई है ।

हिन्दू राष्ट्र राजकीय नहीं, अपितु आध्यात्मिक राष्ट्र ! – हिन्दू जनजागृति समिति

बाएं श्री. लोकेश उळ्ळाल, श्री. दिनेश जैन, श्री. गुरुप्रसाद गौडा, श्री. आनंद शेट्टी अड्यार तथा श्री. गिरीश कोट्टारी

मंगळुरू (कर्नाटक) – भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘प्रत्येक नागरिक को समता, बंधुता एवं न्याय मिले’, ऐसा उल्लेख किया गया है; परंतु अपने देश में अल्पसंख्यक आयोग, सच्चर आयोग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय है । दूसरी ओर बहुसंख्यक हिन्दुओं को संरक्षण देने के लिए कोई भी मंत्रालय अथवा आयोग नहीं है । हिन्दुओं को न्याय देने के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापन करने के लिए १२ मार्च २०२३ को सांय ५ बजे मंगळुरू में कद्री मैदान पर हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद गौडा ने पत्रकार परिषद में दी । इस अवसर पर भाजप के श्री. दिनेश जैन, श्रीराम सेना के प्रदेश सचिव श्री. आनंद शेट्टी अड्यार, कर्नाटक राज्य के कृषि एवं हरित जनजागृति संघ के प्रधान सचिव श्री. गिरीश कोट्टारी एवं हिन्दुस्थान जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री. लोकेश उळ्ळाल उपस्थित थे ।

हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के आयोजकों को धमकानेवाले धर्मांध एस.डी.पी.आइ. को बंदी बनाने की हिन्दू जनजागृति समिति की मांग !
गत एक माह से समिति के कार्यकर्ता कानूनी चौखट में रहकर इस सभा का घर-घर जाकर निमंत्रण देना, पत्रक वितरित करना, फ्लेक्स-फलक लगाना, उद्घोषणा करना आदि द्वारा प्रसार कर रहे हैं; मात्र एस.डी.पी.आइ. नामक संगठन के धर्मांध सभा के आयोजकों को दूरभाष कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । इस विषय में पुलिस में परिवाद भी किया गया है । ऐसे धर्मांधों को रोकने के लिए एस.डी.पी.आइ.पर बंदी लगाने की मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने पत्रकार परिषद में की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *