छत्तीसगढ के रायपुर में धार्मिक पोस्टर फाड़कर जलाने के मामले में सैकड़ों हिन्दुओं ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में समीर और शाहिद खान सहित 7 लड़कों को गिरफ्तार किया है। बाकी के 5 लड़के नाबालिग बताए जा रहे हैं।
#Chhattisgarh – रायपुर – पोस्टर विवाद मामला, 5 नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी समीर और शाहिद खान को किया गिरफ्तार, धार्मिक पोस्टर फाड़ने का है आरोप, गुढ़ियारी पुलिस ने किया गिरफ्तार#Raipur #BreakingNews #ChhattisgarhWithNews18
— News18 Chhattisgarh (@News18CG) March 10, 2023
ये घटना गुढ़ियारी इलाके के घटना रामनगर की है। यहां कुछ लोगों ने देवी-देवताओं के पोस्टर लगवाए थे। होलिका दहन के समय रात में कुछ बदमाशों ने इसे फाड़ा और फिर होलिका में डालकर भाग गए। शुक्रवार (10 मार्च 2023) को इसका CCTV फुटेज सामने आया तो लोग आक्रोशित होकर विरोध में सड़कों पर सड़कों पर उतर आए।
https://twitter.com/search?q=%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B0%20%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%A8%E0%A5%87&src=typed_query
लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 आरोपितों को पकड़ लिया। हालात को देखते हुए। मौके पर तीन थानों की पुलिस को बुलाया गया और लोगों को समझाने की कोशिश की जाती रही। हालांकि, भीड़ संदिग्ध लड़कों के घर जाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस इन्हें रोकती रही।
पुलिस अधिकारियों ने जाम लगाए प्रदर्शनकारियों को घंटों तक समझाया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पोस्टर फाड़कर जलाने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं जाएगा। अधिकारियों ने इसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर आरोपितों को पकड़ने में लगाया। इसके बाद लोग सड़क से हटने को राजी हुए और भीड़ छँटी।
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी के रामनगर इलाके में पोस्टर फाड़ने पर हुआ विवाद,जिला प्रशासन के साथ सैकड़ों पुलिस बल है तैनात,#Raipur #raipurnews @RaipurDist @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/RUs73suHzI— AsianNews (@Asian_News_) March 10, 2023
पुलिस ने आरोपितों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया है। आरोपितों पर IPC की धारा 295(क) और 34 लगाया गया है। पकड़े गए युवकों में 19 साल का शाहिद खान और 18 साल का समीर शामिल हैं। ये सभी आरोपित रामनगर इलाके में रहते हैं। गुढ़ियारी में तनाव है। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ जारी है।
रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि होलिका दहन की रात होलिका जलाई जा रही थी। उसी समय पास में लगे भगवान शिव के पोस्टर को कुछ असामाजिक तत्वों ने होलिका में डालकर जला दिया था। इस पर मोहल्ले वालों ने अपना रोष व्यक्त किया।
स्रोत : ऑप इंडिया