प्रत्येक जिले के लिए १ लाख रुपये का प्रावधान !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश शासन ने सभी जिलों के संभागायुक्तों एवं जिलाधीशों को दिशा-निर्देश जारी कर चैत्र नवरात्रि उत्साहपूर्वक संपन्न कराने को कहा है। सरकार ने सभी जिलों के सभी देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ और देवी जागरण का आयोजन करने का निर्देश दिया है । साथ ही रामनवमी पर अखंड रामायण पठन का आयोजन करने को भी कहा है । इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रत्येक जिले के लिए लाख रुपये का निधि भी उपलब्ध कराएगी।
हर जिले में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामचरितमानस का आयोजन: चैत्र नवरात्र पर योगी सरकार की तैयारी, बड़ी संख्या में महिलाएँ-बालिकाएँ बनेंगी हिस्सा#ChaitraNavratri2023 #RamNavami #UttarPradeshhttps://t.co/dIllVSKI7i
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 14, 2023
१. सभी पदाधिकारियों को २२ मार्च से ३१ मार्च तक चलने वाले चैत्र नवरात्र उत्सव की तैयारी को २१ मार्च तक पूरा करने को कहा गया है।
२. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रत्येक तालुका और जिले में समितियों का गठन करने का आदेश दिया है। दो अन्य अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं और कन्याऒ॑ का भागीदारी पर बल दिया गया है।
३. मंदिरों में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के छायाचित्र संस्कृति विभाग की वेब स्थल पर प्रसारित किए जाएंगे।
४. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा और यह समिति उन लोगों का चयन करेगी जो पाठ में भाग लेंगे।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात