Menu Close

द्रमुक सरकार की ओर से एक मंदिर में धार्मिक परिषद के आयोजन पर प्रतिबंध !

तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित मंडईक्कडू भगवती अम्मन मंदिर का प्रकरण !

कन्याकुमारी स्थित मंडईक्कडू भगवती अम्मन मंदिर

चेन्नई – तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित मंडईक्कडू भगवती अम्मन मंदिर में ‘हैंदव सेवा संगम्’ इस हिन्दू संगठन द्वारा धार्मिक परिषद आयोजित करने पर द्रमुक सरकार ने प्रतिबंध लगाया है । इस मंदिर में पिछले ८० वर्षों से यह परिषद आयोजित की जा रही थी । ब्रिटिशों के समय हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देना और ईसाई मिशनरियों द्वारा किया जाने वाला हिन्दुओं का धर्मांतरण रोकना, यह इस परिषद आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य था ।

वर्ष १९३६ से बिना किसी रुकावट के यह परिषद आयोजित की जा रही थी; लेकिन इस वर्ष द्रमुक सरकार ने, ‘मंदिर में किसी भी प्रकार का निजी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता’, यह कहते हुए इस परिषद को अनुमति देने से मना कर दिया । ‘हैंदव सेवा संगम्’ ने परिषद का आयोजन कर उसकी कार्यक्रमपत्रिका प्रसारित की थी । इस हेतु पंडाल भी बनाया गया था; लेकिन सरकार ने ऐन समय पर परिषद को अनुमति न दिए जाने की बात कही  थी ।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *