मुस्लिम समुदाय के त्योहार रमजान के मद्देनज़र बिहार सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों के लिए ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किया है। रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारी और अधिकारी आफिस टाइम के एक घंटे पहले कार्यालय आएंगे और निर्धारित समय से एक घंटे पहले कार्यालय से जा सकेंगे। आपको बता दें कि, इस साल 23 या 24 मार्च रमजान शुरू हो सकता है। रमजान से पहले सरकार के इस फैसले के बाद हिन्दुओं में नाराजगी है। उनका कहना है कि, सरकार के लिए क्या केवल मुस्लिम समुदाय का त्यौहार अहमियत रखता है।
In a government order, the Muslim government employees in #Bihar are allowed to come to work an hour early and leave an hour before the scheduled end time during #Ramzan@rohit_manas https://t.co/iGKh1txzdi
— IndiaToday (@IndiaToday) March 17, 2023
हिंदू समुदाय में भी कई त्योहार होते हैं, सरकार उस अवसर पर तो कोई रियायत नहीं देती है। हिन्दुओं ने इसे मुस्लिम तुष्टिकरण बताया है।
इस पर भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह तथा ‘मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा हिंदुओं को भी ऐसी छूट चैत्र नवरात्र और राम नवमी के अवसर पर देनी चाहिए’, ऐसी मांग की ।
स्रोत : वन इंडिया