कोल्हापुर (महाराष्ट्र) जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने वाट्सऐप स्टेटस लगाकर औरंगजेब का गुणगान किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
The incident took place in #Kolhapur districthttps://t.co/jkpPYL2Bqp
— News Bharati (@eNewsBharati) March 20, 2023
अधिकारी ने बताया कि वडगांव पुलिस थाने में धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) और भारतीय दंड संहिता के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने वाट्सऐप स्टेटस पर औरंगजेब का गुणगान किया ।
बताया जाता है कि यह मामला 16 मार्च का है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति ने मुगल आक्रांता औरंगजेब से जुड़े एक स्टेटस को वाट्सऐप पर लगाया। इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट नहीं करने का आग्रह किया गया है।
स्रोत : अमर उजाला