मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है । छत्रपति शिवाजी महाराज का समर्थन करने और औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के लिए धर्मांधों द्वारा दलित हिन्दू पर आक्रमण किया गया। जब औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया गया, तो शहर का नाम बदलने के समर्थन में एक व्हाट्सएप ग्रुप पर स्टेटस पोस्ट किया गया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पांच हिंदू दलितों को उन्हें धमकाया और उनपर आक्रमण कर दिया। हमले के बाद सभी युवकों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
Hindu #Dalits attacked by minorities for supporting Shivaji Maharaj and renaming of #Aurangabadhttps://t.co/4qIvb2S3RF
— TIMES NOW (@TimesNow) March 18, 2023
बता दें कि, केंद्र सरकार ने फरवरी 2023 में औरंगाबाद शहर का नाम ‘छत्रपति संभाजीनगर’ और उस्मानाबाद शहर का नाम ‘धाराशिव’ रखने की मंजूरी दी थी। कई हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने लंबे समय से औरंगाबाद शहर और उस्मानाबाद का नाम बदलने की मांग की थी।
स्रोत : टाइम्स नाउ