Menu Close

इंदौर में ‘पीएफआई’ के जासूस को पकडने वाले अधिवक्ता मनीष गडकर पर आक्रमण !

इंदौर (मध्य प्रदेश) – इंदौर के सदर बाजार भाग में तीन धर्मांधों ने न्यायालय में प्रतिबंधित संगठन ‘पी.एफ.आई.’ के लिए ‘वीडियो रेकॉर्डिंग’ कर रहे गुप्तचर को पकडने वाले अधिवक्ता की अमानुषिक पिटाई की । इस प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को नियंत्रण में लिया है । अधिवक्ता को उपचार के लिए एम.वाई. चिकित्सालय में भरती किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इंदौर के तिलक मार्ग पर मनीष गडकर नामक अधिवक्ता का कार्यालय है । जुनेद नामक एक मुसलमान युवक अपने मित्र की भूमि लेने के उद्देश्य से उनके कार्यालय में आया । अधिवक्ता मनीष ने उसे कागद पत्र दिए तथा उस पर मित्र के हस्ताक्षर लाने को कहा । संध्या समय जुनेद अपने दो मुसलमान सहयोगियों के साथ आया एवं कहने लगा कि आजकल आप फेसबुक पर मुसलमानों के विरुद्ध लिखते हो । ऐसा न करें,अन्यथा आपको प्राण गंवाने पडेंगे । तदुपरांत तीनों ने ही अधिवक्ता की पिटाई की तथा उनके कार्यालय के कांच भी फोड दिए ।

मनीष हिन्दू महासभा से संबंधित हैं तथा वे सामाजिक माध्यमों पर भी सक्रिय रहते हैं । उन्होंने अजान के अवसर पर प्रयोग में लाए जानेवाले भोंपुओं के विरुद्ध उपक्रम भी आरंभ किया था ।

स्रोत : हिन्दी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *