Menu Close

उत्तर प्रदेश एटीएस ने 2 रोहिंग्याओं को दबोचा, पासपोर्ट-वोटर आईडी-आधार कार्ड बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने बलिया जिले से मंगलवार (14 मार्च, 2023) को 2 रोहिंग्याओ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए रोहिंग्याओं के नाम अबू तल्हा उर्फ़ मोहम्मद अरमान और अब्दुल अमीन है। रोहिंग्याओं के पास 3 भारतीय पासपोर्ट सहित अन्य पहचान पत्र बरामद हुए हैं। पासपोर्ट और अन्य कागजात बनवाने में इजहारुल हक नाम के स्थानीय व्यक्ति ने मदद की थी। पुलिस ने मंगलवार (21 मार्च, 2023) को इजहारुल हक़ को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी 4 अन्य नामजद आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

3 पासपोर्ट, कर चुका खाड़ी देशों की यात्रा

यह कार्रवाई बलिया जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में हुई है। इस मामले में शिकायतकर्ता ATS इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी हैं। ATS के मुताबिक, उन्हें कुछ लोगों के भारत में अवैध तौर पर रहने और कुछ अन्य के द्वारा उनकी मदद किए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर शुरुआती जाँच में एक रोहिंग्या का नाम सामने आया, जिसने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से भारतीय पासपोर्ट बनवा रखा था। वह रोहिंग्या उसी पासपोर्ट पर दुबई और बहरीन की यात्रा भी कर चुका था।

जब ATS ने इस मामले में और गहराई से छानबीन की तो पता चला कि पासपोर्ट बनवा चुका रोहिंग्या मोहम्मद अरमान पश्चिम बंगाल के हुगली जनपद के पंडुआ क्षेत्र में जमीन खरीद कर अपना निजी मकान भी बनवा रहा था। जमीन की रजिस्ट्री अरमान ने फर्जी भारतीय पहचान पत्र से करवाई थी। पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या ने स्थानीय विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से अपने आधार कार्ड का पता उत्तर प्रदेश के बलिया से बदलवा कर पुरुषोत्तम नगर पंडुआ जिला हुगली करवा लिया था।

फर्जीवाड़े में पूरा रोहिंग्या परिवार शामिल

सऊदी अरब से लौट कर अरमान दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहा। भारत में उसके भाई ताहिर और एक अन्य रिश्तेदार उस्मान को भी अरमान द्वारा किए जा रहे फ्रॉड का पता था, लेकिन उन सभी ने इसे छिपाए रखा। इस दौरान अरमान के दूसरे भाई इरफ़ान और हामिद नाम के व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल को रहने के लिए सुरक्षित बताते हुए उसे वहाँ बुलाया। इस सलाह पर हुगली में अरमान किराए का मकान ले कर रहने लगा। कुछ दिनों बाद अरमान अपने भाई मोहम्मद इरफ़ान के साथ हुगली में ही फर्जी कागजातों से जमीन खरीद कर अपना निजी घर भी बनवाने लगा था।

अरमान के भाई इरफ़ान के एक दोस्त ने अवैध तौर पर बॉर्डर पार कर रहे अन्य रोहिंग्याओं को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाने की एवज में पैसे देने का ऑफर दिया।

अरमान ने ये ऑफर मान लिया और बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से आए अब्दुल अमीन नाम के रोहिंग्या का कागजात भी अपनी ही तरह बनवाने का जिम्मा ले लिया। यही काजगात बनवाने वह अमीन को ले कर बलिया पहुँचा था। अब्दुल अमीन ने भी अपने कागजात में फर्जी जन्मतिथि दिखाई है। अब्दुल ने भी अपने सहयोगी के तौर पर हमीद का नाम लिया। अब्दुल अमीन ने भी अवैध तौर पर बॉर्डर पार किया था। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 419 / 420/467/468/471/370/ 120 बी / 34 IPC 12(1), 12 (2) पासपोर्ट अधिनियम व 14 विदेशी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है।

इस मामले में मोहम्मद अरमान, अब्दुल अमीन के बाद ATS ने सोमवार (20 मार्च 2023) को इजहारुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। फरार मोहम्मद इरफ़ान, हमीद, शैद अली और निसार की तलाश जारी है।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *