Menu Close

गुजरात की एक महिला डॉक्टर ने इस्लाम छोडकर सनातन धर्म स्वीकार किया !

अमेरिका स्थित एक अनिवासी भारतीय महिला डॉक्टर ने इस्लाम छोडकर सनातन धर्म स्वीकार किया

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – अमेरिका स्थित एक अनिवासी भारतीय महिला डॉक्टर ने इस्लाम छोडकर सनातन धर्म स्वीकार किया है । इस महिला ने उत्तर प्रदेश के डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में लगभग १२ लाख रुपए कीमती १९ तोले सोने का मुकुट भगवान शिव को अर्पण किया । साथ ही उसने मंदिर को लाखों रुपए और अन्य सजावट का सामान भी अर्पण किया ।

इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार इस महिला डॉक्टर ने भगवान महादेव को गुरु और महाकालीदेवी को माता के रूप में स्वीकार किया है । शिव शक्ति धाम डसना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया कि, इस महिला ने इस्लाम छोडने के उपरांत सनातन धर्म स्वीकार किया और यहां रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया ।

स्रोत : सनातन प्रभात

Tags : Hinduism

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *