कोलकाता – यहां के कॉलेज स्ट्रीट में आयोजित श्री शीतलामाता के जागरण कार्यक्रम पर २०० धर्मांधों ने आक्रमण किया । बंगाल में भाजपा के नेता सुवेंदू अधिकारी ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया है । नगर के वॉर्ड क्रमांक ३८ तथा ४० के हिन्दू समाज ने श्री शीतलामाता के जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया था ।
This is the law & order situation of Central Kolkata.
A 'Jagaran' has been vandalised by 'easily identifiable' miscreants with obvious motives, in the heart of Kolkata.@CPKolkata kindly take immediate action. Any inaction could be misconstrued as endorsement.@KolkataPolice pic.twitter.com/Fc19kz2422— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 19, 2023
१. भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि समूह ने देवी जागरण के कार्यक्रम पर अकस्मात आक्रमण किया । इस अवसर पर भजन गानेवाले गायक तथा भक्तों की पिटाई करने से वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
२. कहा जा रहा है कि यह आक्रमण तृणमूल कांग्रेस के धर्मांध कार्यकर्ताओं ने किया है । इस घटना के उपरांत घटनास्थल पर पुलिस की व्यवस्था की गई है । इस प्रकरण में अमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया है । परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है ।
३. हिन्दुओं के धार्मिक कार्यक्रमों पर धर्मांधों के आक्रमण की यह पहली घटना नहीं है । पिछले वर्ष १० अप्रैल २०२२ को हावडा में श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा तथा अनेक स्थानों पर दुर्गापूजा के मंडपों पर भी धर्मांधों ने आक्रमण किया था ।
स्रोत : सनातन प्रभात