Menu Close

पाकिस्तान : रमजान में रोजे के दिन रेस्टॉरंट खुला रखनेपर पुलिस ने हिन्दू दुकानदारों को डंडों से पीटा

वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी अधिकारी निलंबित

अल्पसंख्यकों के लिए नर्क कहे जाने वाले पाकिस्तान में एक बार फिर से हिन्दुओं की दुकानों को निशाना बनाया गया है। प्रताड़ना का आरोप पुलिस पर है जिसने हिन्दू दुकानदारों पर रमज़ान में लागू क़ानून की नरफमानी का आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में पुलिस वाले हिन्दुओ को प्रताड़ित करते दिखाई दे रहे हैं। हिन्दू दुकानदारों पर आरोप है कि वो बाजार में सप्लाई करने के लिए बिरयानी बना रहे थे। स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा हिन्दुओं को उनके पवित्र गीता की कसम खाने पर भी मजबूर किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद SHO काबिल भायो को निलंबित कर दिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मामला पंजाब प्राप्त के बहावलपुर का है। बताया जा रहा है कि यहां के घोटकी जिले में कुछ हिन्दू दुकानदार आर्डर पर बिरयानी बना रहे थे। इस दौरान इलाके का थाना प्रभारी काबिल भायो पुलिस फ़ोर्स के साथ वहां पहुंचा। थाना प्रभारी के हाथों में डंडा था। वह हिन्दू दुकानदारों पर रोज़े के दिन खाना बनाने से नाराज हो उठा। उसने न सिर्फ डिलीवरी बॉय बल्कि हिन्दू दुकानदारों की पिटाई भी की। थाना प्रभारी द्वारा प्रताड़ित किए गए हिन्दुओं की संख्या लगभग 1 दर्जन है।

आरोप है कि खानपुर के थाना प्रभारी काबिल भायो ने हिन्दुओं से भविष्य में रमज़ान के नियमों का पालन करने के लिए श्रीमद्भगवत गीता की भी कसम खिलाई। वीडियो के वायरल होने के बाद सिंध मानवाधिकार आयोग (SHRC) ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को थानेदार पर एक्शन के लिए पत्र लिखा। घोटकी के SSP तनवीर हुसैन ने SHO काबिल को निलंबित कर दिया है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश तसद्दुक हुसैन जिलानी ने 19 जून 2014 को इसी पुलिस अधिकारी काबिल भायो का व्यवहार पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नकारात्मक बताया था।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *